ETV Bharat / city

बेटों के साथ मिलकर लोगों को लूटती थी लुटेरी दुल्हन, आरोपी बेटों ने किया खुलासा

बिलासपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश की लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर (robber bride of MP arrested) लिया है.

robber bride of MP arrested with son
मध्यप्रदेश की लुटेरी दुल्हन बेटे के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:54 PM IST

बिलासपुर/भोपाल। बिलासपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश की लेटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला राजस्थान के सेंट्रल जेल में बंद थी, जिसे प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से बिलासपुर लाकर सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया. महिला के दो साथी को सरकंडा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपी महिला के बेटे हैं, जो धोखाधड़ी में उनका साथ देते हैं. (robber bride of MP arrested with son)

पीड़ित ने दर्ज की शिकायत

बिलासपुर सरकंडा के आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे रहने वाले 78 वर्षीय मुंशीलाल पस्टारिया ने एसपी को अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत की. शिकायत में मुंशीलाल ने बताया कि उसने साल 2016 में अपने शादी का विज्ञापन समाचार पत्र में दिया था. विज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली महिला आशा शर्मा उर्फ आरती (48) ने मोबाइल के माध्यम से मुंशीलाल से संपर्क किया. उन्होंने 4.12.2016 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भोपाल में शादी कर ली. शादी के बाद महिला करीब 22 माह तक मुंशीलाल के साथ रही. फिर महिला ने दो रिश्तेदार राहुल शर्मा और आशीष शर्मा के साथ मिलकर धोखाधड़ी की योजना बनाई. महिला ने अपने पति मुंशीलाल से अपनी जमीन के दस्तावेज छुड़वाने और कई तरह के बहानेबाजी कर 13 लाख 69 हजार रुपये नगदी, सोने-चांदी की ज्वेलरी करीब 65 हजार रुपये और मुंशीलाल की अल्टो कार सहित 15 लाख रुपये साल 2017 में लेकर फरार हो गई.

पहले नहीं पकड़ायी लुटेरी दुल्हन

मुंशीलाल के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की. मामले में पुलिस की लगातार कार्रवाई के कारण आरोपियों का ठिकाना बदलता रहा. फिर पुलिस को आरोपियों के मूल ठिकाने का पता चला. आरोपियों के मध्यप्रदेश के नीमच में छुपे होने की खबर मिलते ही पुलिस ने उस समय आरोपी आशीष शर्मा और राहुल शर्मा को पकड़ लिया, लेकिन महिला नहीं पकड़ाई.

Terrorism in MP: स्लीपर सेलों का गढ़ क्यों बन रहा मध्य प्रदेश ? पढ़ें भोपाल में टेररिस्ट मिलने की कहानी

युवकों के पकड़े जाने के बाद चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को पकड़ने के बाद पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात पता चली. दोनों युवक आरोपी महिला के बेटे हैं. तीनों मिलकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं. युवकों ने बताया कि उनकी मां आशा शर्मा राजस्थान के कोटा थाना के दादावाडी में 2021 में 420, 406, 506, 120 बी के मामले में गिरफ्तार कर ली गई थी. वह तभी से जेल में थी. महिला के पकड़े गए साथियों से जानकारी मिली कि महिला आशा शर्मा ने अब तक 6 लोगों से शादी कर धोखाधड़ी की है. बिलासपुर निवासी मुंशीलाल पस्टारिया से भी धोखाधड़ी कर भागने की बात आरोपियों ने कबूला. (robber bride of MP arrested)

बिलासपुर/भोपाल। बिलासपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश की लेटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला राजस्थान के सेंट्रल जेल में बंद थी, जिसे प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से बिलासपुर लाकर सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया. महिला के दो साथी को सरकंडा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपी महिला के बेटे हैं, जो धोखाधड़ी में उनका साथ देते हैं. (robber bride of MP arrested with son)

पीड़ित ने दर्ज की शिकायत

बिलासपुर सरकंडा के आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे रहने वाले 78 वर्षीय मुंशीलाल पस्टारिया ने एसपी को अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत की. शिकायत में मुंशीलाल ने बताया कि उसने साल 2016 में अपने शादी का विज्ञापन समाचार पत्र में दिया था. विज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली महिला आशा शर्मा उर्फ आरती (48) ने मोबाइल के माध्यम से मुंशीलाल से संपर्क किया. उन्होंने 4.12.2016 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भोपाल में शादी कर ली. शादी के बाद महिला करीब 22 माह तक मुंशीलाल के साथ रही. फिर महिला ने दो रिश्तेदार राहुल शर्मा और आशीष शर्मा के साथ मिलकर धोखाधड़ी की योजना बनाई. महिला ने अपने पति मुंशीलाल से अपनी जमीन के दस्तावेज छुड़वाने और कई तरह के बहानेबाजी कर 13 लाख 69 हजार रुपये नगदी, सोने-चांदी की ज्वेलरी करीब 65 हजार रुपये और मुंशीलाल की अल्टो कार सहित 15 लाख रुपये साल 2017 में लेकर फरार हो गई.

पहले नहीं पकड़ायी लुटेरी दुल्हन

मुंशीलाल के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की. मामले में पुलिस की लगातार कार्रवाई के कारण आरोपियों का ठिकाना बदलता रहा. फिर पुलिस को आरोपियों के मूल ठिकाने का पता चला. आरोपियों के मध्यप्रदेश के नीमच में छुपे होने की खबर मिलते ही पुलिस ने उस समय आरोपी आशीष शर्मा और राहुल शर्मा को पकड़ लिया, लेकिन महिला नहीं पकड़ाई.

Terrorism in MP: स्लीपर सेलों का गढ़ क्यों बन रहा मध्य प्रदेश ? पढ़ें भोपाल में टेररिस्ट मिलने की कहानी

युवकों के पकड़े जाने के बाद चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को पकड़ने के बाद पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात पता चली. दोनों युवक आरोपी महिला के बेटे हैं. तीनों मिलकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं. युवकों ने बताया कि उनकी मां आशा शर्मा राजस्थान के कोटा थाना के दादावाडी में 2021 में 420, 406, 506, 120 बी के मामले में गिरफ्तार कर ली गई थी. वह तभी से जेल में थी. महिला के पकड़े गए साथियों से जानकारी मिली कि महिला आशा शर्मा ने अब तक 6 लोगों से शादी कर धोखाधड़ी की है. बिलासपुर निवासी मुंशीलाल पस्टारिया से भी धोखाधड़ी कर भागने की बात आरोपियों ने कबूला. (robber bride of MP arrested)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.