भोपाल। एक महिला और पुरुष के बीच सरेराह हो रहे विवाद का वीडियो सामने आया है. वीडियो में तेज बारिश के दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे है. (Bhopal Woman High Voltage Drama) घटना राजधानी भोपाल के व्यस्ततम एरिया कहे जाने वाले सुभाष नगर ओवर ब्रिज की बताई जा रही है. यहां से गुजरने वाले राहगीर कुछ राहगीर भी समझानें की कोशिश करते हैं, लेकिन महिला किसी की नहीं सुनती है. दोनों के बीच हो रहे इस विवाद के कारण देखते ही देखते जाम की स्थिति बन गई. अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आक्रोश में डूबी महिला: इस वायरल वीडियो को लेकर अभी स्थिती साफ नहीं हो पाई है कि, महिला और पुरुष किस बात को लेकर आपस में लड़ाई कर रहे थे, लेकिन इन दोनों की लड़ाई को प्रेम- प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, रोड से निकलने वाले लोग भी इस झगड़े को देख कर रुक जाते हैं. कुछ लोग तो दोनों के बीच सुलह भी कराने के लिए आगे आते हैं लेकिन आक्रोश में डूबी महिला के आगे किसी की नहीं चलती और महिला नोंकझोंक करते हुए पुरुष से झगड़ती रहती है.
आपसी जंग से बढ़ी लोगों की परेशानी: लगभग आधे घंटे से भी अधिक समय तक दोनों एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते रहते हैं. यहां से निकलने वाले राहगीरों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानें. दोनों के बीच जारी आपसी जंग से सुभाष नगर ओवर ब्रिज पर जाम लग गया. गाडियों की कतार इतनी लम्बी थी कि, स्कूल की बसें भी इसी जाम में फसी रहीं. बारिश के दौरान दो पहिया से जा रहे लोग जद्दोजहद करते रहे. हालांकि महिला किस बात को लेकर इस तरह सरेआम बीच सड़क पर झगड़ा कर रही थी यह स्पष्ट नहीं हो सका है.