भोपाल। राजधानी में नगरीय निकाय चुनाव के बीच में भोपाल पुलिस कमिश्नर प्रणाली सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया. भोपाल की 9 थाने के थाना प्रभारियों को बदला गया है. हालांकि यह तबादले शहर में ही एक थाने से दूसरे थाने में किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल पुलिस नए-नए तरीके प्रयोग में ला रही है. कई टीआई सालों से एक ही थाने में पदस्थ होने की वजह से उनका स्थांतरण किया गया है.
![Nine TI station in-charges transferred in Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15708263_transfer.jpg)
नौ थाना प्रभारियों का तबादला: कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद नित नए प्रयोग हो रहे हैं. नगरीय निकाय चुनाव के बीच भोपाल के 9 थानों के थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है. हालांकि तबादले शहर के शहर में ही किए गए हैं, डीसीपी हेडक्वर्टर विनीत कपूर ने इसके आदेश जारी किए. आदेश के मुताबिक, कटारा हिल्स थाने के प्रभारी रुपेश दुबे को निशातपुरा थाना, भान सिंह प्रजापति को कटारा हिल्स, मनीष राज सिंह भदौरिया हबीबगंज, चतुर्भुज राठौर को ऐशबाग, अनिल बाजपेयी को कमलानगर, विजय सिसौदिया को कोहेफिजा, सौरभ पांडेय को शाहजहांनाबाद, जहीर खान को गौतमनगर, उमेश यादव श्यामला हिल्स का थाना प्रभारी बनाया गया है.