ETV Bharat / city

Bhopal Crime Thrashing सूदखोर ने पुलिस के साथ मिलकर की युवक की पिटायी, जाने क्यों पीटा गया युवक - भोपाल सूदखोर ने पुलिस से मिलकर की युवक की पिटायी

सूदखोर से पैसा उधार लेना जान जोखिम में डालने से कम नहीं होता. अगर उधार लेने वाला जरा से भी कमजोर हुआ तो वह सारी जिंदगी उस पैसे का सिर्फ ब्याज ही भरता रहता है. कभी तो स्थिति मारपीट तक बन जाती है. इसी तरह की घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आ रही है. जहां एक सूदखोर ने दो पुलिसवालों की मदद से उधार लेने वाले युवक को बुरी तरह पिटवाया. इस पिटायी से युवक काफी जध्मी भी हो गया है. जाते समय पुलिस वालों ने बाहर न बताने की गंभीर धमकी भी दी है. (bhopal thrashing usurer)(usurer along with police beat up young man)

usurer along with police beat up young man
सूदखोर ने पुलिस के साथ मिलकर की युवक की पिटायी
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:05 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के स्टेशन क्षेत्र स्थित बजरिया थाने में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. युवक ने उसकी पिटाई के लिए पुलिस वालों को जिम्मेदार बताया है. दरअसल युवक ने क्षेत्र के एक सूदखोर से कर्ज लिया था. समय पर उधार की रकम चुका नहीं पाया. इसपर सूदखोर ने बजरिया थाने के दो पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर युवक को थाने लाया और उसकी अच्छी तरह पिटायी की. पीड़ित युवक का कहना है कि सूदखोर के कहने पर थाने के कमरे में बंद कर उसे पट्‌टे से पीटा. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. (bhopal thrashing usurer)(usurer along with police beat up young man)

Bhind: गुटखा खाने से मना किया तो डॉक्टर को मारने लाठी लेकर दौड़ा युवक, देखें वीडियो

पुलिसकर्मियों ने दी है धमकीः पिटायी के बाद उन्हीं पुलिसकर्मियों ने धमकी दी है कि किसी से शिकायत की तो झूठे केस में फंसाकर जेल भेज देंगे. बजरिया थाना के थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि गीतेश साहू जो कि संतोषी माता चौराहा रोशनबाग ऐशबाग में रहता है. वह भोपाल रेलवे स्टेशन के सामने जैन होटल में काम करता है. उसने बताया कि तीन महीने पहले नौकरी छूटने पर उसने रेलवे स्टेशन प्लेटफाॅर्म-1 की तरफ रहने वाले मनीष अग्रवाल से तीन हजार रुपए उधार लिए थे. ब्याज के नाम पर वह 800 रुपए लौटा चुका है. शनिवार रात करीब आठ बजे वह होटल में बैठा था. इसी बीच सूदखोर मनीष अग्रवाल बजरिया थाने के कांस्टेबल मनीष के साथ स्कूटी से होटल पहुंचा. कांस्टेबल ने गीतेश से कहा कि 10 मिनट के लिए थाने चलो वहाँ चल कर तुम दोनों को आमने-सामने बैठाकर हिसाब-किताब करवा देते है. (bhopal why the young man was beaten up)

थाने के बाहर से ही शुरू कर दी थी पिटायीः कांस्टेबल के भरोसे में आकर गीतेश उनकी गाड़ी में बैठ गया दोनों उसे थाने लेकर पहुंचे. वह लोग उसे थाने के बाहर से ही पीटने लगे. अंदर ले जाकर कांस्टेबल मनीष और जेपी ने उसे एक कमरे के अंदर बंद कर लिया. गीतेश ने बताया कि दोनों कांस्टेबल ने कमरे के अंदर रखा चक्की का पट्‌टा निकाला. इसके बाद उसे तब तक पीटा जब तक बेसुध नहीं हो गया. इसके बाद उसे पुलिसकर्मियों ने यह कहते हुए छोड़ा कि किसी से शिकायत नहीं करेगा. पुलिस की पिटाई से घायल हुआ गीतेश घर पहुंचा. उसने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. सुबह परिजन उसे बजरिया थाने लेकर पहुंचे पुलिस ने मेडिकल करवा कर सूदखोर के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार युवक के साथ सूदखोर ने मारपीट की है. (bhopal crime news usurer thrashing police beat)

भोपाल। राजधानी भोपाल के स्टेशन क्षेत्र स्थित बजरिया थाने में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. युवक ने उसकी पिटाई के लिए पुलिस वालों को जिम्मेदार बताया है. दरअसल युवक ने क्षेत्र के एक सूदखोर से कर्ज लिया था. समय पर उधार की रकम चुका नहीं पाया. इसपर सूदखोर ने बजरिया थाने के दो पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर युवक को थाने लाया और उसकी अच्छी तरह पिटायी की. पीड़ित युवक का कहना है कि सूदखोर के कहने पर थाने के कमरे में बंद कर उसे पट्‌टे से पीटा. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. (bhopal thrashing usurer)(usurer along with police beat up young man)

Bhind: गुटखा खाने से मना किया तो डॉक्टर को मारने लाठी लेकर दौड़ा युवक, देखें वीडियो

पुलिसकर्मियों ने दी है धमकीः पिटायी के बाद उन्हीं पुलिसकर्मियों ने धमकी दी है कि किसी से शिकायत की तो झूठे केस में फंसाकर जेल भेज देंगे. बजरिया थाना के थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि गीतेश साहू जो कि संतोषी माता चौराहा रोशनबाग ऐशबाग में रहता है. वह भोपाल रेलवे स्टेशन के सामने जैन होटल में काम करता है. उसने बताया कि तीन महीने पहले नौकरी छूटने पर उसने रेलवे स्टेशन प्लेटफाॅर्म-1 की तरफ रहने वाले मनीष अग्रवाल से तीन हजार रुपए उधार लिए थे. ब्याज के नाम पर वह 800 रुपए लौटा चुका है. शनिवार रात करीब आठ बजे वह होटल में बैठा था. इसी बीच सूदखोर मनीष अग्रवाल बजरिया थाने के कांस्टेबल मनीष के साथ स्कूटी से होटल पहुंचा. कांस्टेबल ने गीतेश से कहा कि 10 मिनट के लिए थाने चलो वहाँ चल कर तुम दोनों को आमने-सामने बैठाकर हिसाब-किताब करवा देते है. (bhopal why the young man was beaten up)

थाने के बाहर से ही शुरू कर दी थी पिटायीः कांस्टेबल के भरोसे में आकर गीतेश उनकी गाड़ी में बैठ गया दोनों उसे थाने लेकर पहुंचे. वह लोग उसे थाने के बाहर से ही पीटने लगे. अंदर ले जाकर कांस्टेबल मनीष और जेपी ने उसे एक कमरे के अंदर बंद कर लिया. गीतेश ने बताया कि दोनों कांस्टेबल ने कमरे के अंदर रखा चक्की का पट्‌टा निकाला. इसके बाद उसे तब तक पीटा जब तक बेसुध नहीं हो गया. इसके बाद उसे पुलिसकर्मियों ने यह कहते हुए छोड़ा कि किसी से शिकायत नहीं करेगा. पुलिस की पिटाई से घायल हुआ गीतेश घर पहुंचा. उसने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. सुबह परिजन उसे बजरिया थाने लेकर पहुंचे पुलिस ने मेडिकल करवा कर सूदखोर के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार युवक के साथ सूदखोर ने मारपीट की है. (bhopal crime news usurer thrashing police beat)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.