ETV Bharat / city

भोपाल: राजधानी में बदमाशों के हौंसले बुलंद, एक रात में दो अलग-अलग लूट कर पुलिस को दी चुनौती, 5 आरोपी गिरफ्तार - लूट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि राजधानी में एक ही रात में बदमाशों ने दो लूट की घटनाओं को अंजाम दे दिया. पहली घटना में बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट कर नकदी छीन ली. दूसरी घटना में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर का पीछा करके हमला कर पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.

miscreants carried out robbery in capital
राजधानी में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया
author img

By

Published : May 10, 2022, 2:32 PM IST

भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूनिक कॉलेज मुख्य मार्ग पर देर रात एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ 6 अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. कर्मचारी कैश लेकर जा रहा था, तभी पहले से उसका पीछा कर रहे बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करके नगदी छीन ली. भोपाल में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी गश्त को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

bhopal police arrested five accused who robbed
लूट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजधानी में हुई फिर से लूट: दूसरी घटना में राजधानी के डिपो चौराहे के पास शुक्ला पेट्रोलियम के मैनेजर को चाकू मारकर बदमाश 2 लाख 27 हजार नगद रखे पैसों का बैग छीनकर भाग गए. मैनेजर ने पुलिस को बताया कि 2 बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. लूट की घटना टीटी नगर क्षेत्र के यूनिक कॉलेज के पास हुई. बाइक सवार लुटेरों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. अमित कुमार ने बताया जल्द ही अपराधियो को पकड़ लिया जाएगा.

टिम्बर मार्केट में मौजूद लकड़ी कारखाने में लगी आग, दमकल ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू

पुलिस को मिली सफलता, 5 आरोपी गिरफ्तार: लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गंभीरता से जांच शुरू कर दी, जिसमें भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी जिसके पास लूटा गया कैश है, उसकी पहचान कर ली गई है. जल्दी उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले पेट्रोल पंप पर ही काम करता था, लेकिन कुछ गलतियों के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. उसके बाद उसी ने यह सब साजिश रची, फिलहाल पुलिस का पूरा ध्यान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने पर है.

भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूनिक कॉलेज मुख्य मार्ग पर देर रात एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ 6 अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. कर्मचारी कैश लेकर जा रहा था, तभी पहले से उसका पीछा कर रहे बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करके नगदी छीन ली. भोपाल में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी गश्त को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

bhopal police arrested five accused who robbed
लूट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजधानी में हुई फिर से लूट: दूसरी घटना में राजधानी के डिपो चौराहे के पास शुक्ला पेट्रोलियम के मैनेजर को चाकू मारकर बदमाश 2 लाख 27 हजार नगद रखे पैसों का बैग छीनकर भाग गए. मैनेजर ने पुलिस को बताया कि 2 बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. लूट की घटना टीटी नगर क्षेत्र के यूनिक कॉलेज के पास हुई. बाइक सवार लुटेरों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. अमित कुमार ने बताया जल्द ही अपराधियो को पकड़ लिया जाएगा.

टिम्बर मार्केट में मौजूद लकड़ी कारखाने में लगी आग, दमकल ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू

पुलिस को मिली सफलता, 5 आरोपी गिरफ्तार: लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गंभीरता से जांच शुरू कर दी, जिसमें भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी जिसके पास लूटा गया कैश है, उसकी पहचान कर ली गई है. जल्दी उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले पेट्रोल पंप पर ही काम करता था, लेकिन कुछ गलतियों के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. उसके बाद उसी ने यह सब साजिश रची, फिलहाल पुलिस का पूरा ध्यान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने पर है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.