ETV Bharat / city

Swami Samadhi: मां की साधना में जीवित भूमिगत समाधि, पंचमी से सप्तमी तक समाधिस्थ रहेंगे स्वामी पुरुषोत्तमानंद - Bhopal Shardiya Navratri

भोपाल में नवरात्रि उत्सव की धूम है. इस बीच अग्नि स्नान कर चुके पुरुषोत्तमानंद स्वामी मां की साधना में जीवित भूमिगत समाधि लेने का निर्णय लिया है. स्वामी पुरुषोत्तमानंद पंचमी से सप्तमी तक समाधिस्थ रहेंगे. समाधि के लिए 7 फीट गहरा 5 फीट चौड़ा और 7 फीट लंबा गड्ढा तैयार किया जा चुका है. (Bhopal Shardiya Navratri) (Underground Samadhi Navratri Sadhana) (Swami Purushottamand Samadhi) (Bhopal Maa Durga penance) (Purushottamand Samadhi Panchami to Saptami)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 4:30 PM IST

भोपाल। शारदीय नवरात्र में जब देश भर में उपासक मां दुर्गा की कठिन तप साधना कर रहे हैं. तब भोपाल में मां दुर्गा के एक उपासक स्वामी पुरुषोत्तमानंद महाराज ने जीवित भूमिगत समाधि का संकल्प लिया है. 72 घंटे की इस समाधि में 30 सितम्बर को महाराज भूमिगत समाधि लेंगे और 3 अक्टूबर को समाधि से बाहर आएंगे. प्रशासन की अनुमति लेने के बाद समाधि के लिए 7 फीट गहरा 5 फीट चौड़ा और 7 फीट लंबा गड्ढा तैयार किया जा चुका है. जिसमें बैठकर स्वामी पुरुषोत्तमानंद समाधि में जाएंगे.(Bhopal Shardiya Navratri) (Underground Samadhi Navratri Sadhana)

मां की साधना में जीवित भूमिगत समाधि

मां के आदेश पर समाधि का निर्णय: स्वामी पुरुषोत्तमानंद का कहना है कि, समाधि की प्रेरणा उन्हें स्वयं मां भगवती ने दी है. उनका कहना है कि मां ने ही उन्हे 3 दिन और 72 घंटे की इस समाधि का आदेश दिया है. पूरे नवरात्र केवल लोग के दो जोड़े पर व्रत रहने वाले स्वामी पुरुषोत्तमानंद का कहना है कि व्यक्ति समाधि में जाकर ईश्वर के निकट आ जाता है. ये ईश्वर से साक्षात्कार का समय होता है. उन्होंने कहा कि मैं जग के कल्याण के लिए ये समाधि लेने जा रहा हूं. स्वामी जी का दावा है कि भोपाल में ये किसी भी मां के उपासक की पहली समाधि होगी.

समाधि की अवधि में ऑक्सीजन भी कम होगी: समाधि के लिए स्वामी पुरुषोत्तमानंद के निवास पर ही प्रशासन की अनुमति लेने के बाद समाधि के लिए सात फीट गहरा, पांच फीट चौड़ा और सात फीट लंबा गड्ढा तैयार किया जा चुका है. जिसमें बैठकर स्वामी पुरुषोत्तमानंद समाधि में जाएंगे. इस गड्ढे को लड़की के पटलों से पूरी तरह पंद कर दिया जाएगा. स्वामी जी कहते हैं मैं आसन लगाकर समाधि में बैठूंगा. जिस तरह से उसे बंद किया जाएगा संभव है कि ऑक्सीजन भी कम होगी. लेकिन श्वास पर नियंत्रण ही तो साधना है.

Swami Purushottamand Samadhi
स्वामी पुरुषोत्तमानंद की समाधि के लिए प्रशासन की अनुमति
अग्नि स्नान कर चुके हैं पुरुषोत्तमानंद: स्वामी पुरुषोत्तमानंद इसके पहले अग्नि स्नान भी कर चुके हैं. 1985 में उन्होंने भोपाल के सोमवारा चौक पर अग्नि स्नान किया था. यानि शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी. और वे इसे भी अपनी सिध्दि का ही एक हिस्सा मानते हैं. वे कहते हैं तब 80 फीसदी जल जाने के बाद भी मेरे शरीर पर एक जले का निशान नहीं है ये क्या है बताइए माता की कृपा ही तो है.

समाधि लेने निकले पप्पड़ बाबा को पुलिस ने अस्पताल भेजा

स्वामी जी सकुशल समाधि से लौटें: स्वामी पुरषोत्तमानंद गृहस्थ संत हैं. उनकी पत्नि अब माता के दरबार की मुख्य सेविका है. पत्नि चारू सोनी कहती हैं इनकी देवी आस्था सिध्दि तपस्या में मैने हमेशा हर संभव साथ दिया है. लेकिन इस ये भूमिगत साधना को लेकर थोड़ी घबराहट है. हांलाकि माता रानी सब अच्छा ही करेगी.(Swami Purushottamand Samadhi) (Bhopal Maa Durga penance) (Purushottamand Samadhi Panchami to Saptami) (Bhopal Shardiya Navratri) (Underground Samadhi Navratri Sadhana)

Swami Purushottamand Samadhi
स्वामी पुरुषोत्तमानंद की समाधि के लिए प्रशासन की अनुमति

भोपाल। शारदीय नवरात्र में जब देश भर में उपासक मां दुर्गा की कठिन तप साधना कर रहे हैं. तब भोपाल में मां दुर्गा के एक उपासक स्वामी पुरुषोत्तमानंद महाराज ने जीवित भूमिगत समाधि का संकल्प लिया है. 72 घंटे की इस समाधि में 30 सितम्बर को महाराज भूमिगत समाधि लेंगे और 3 अक्टूबर को समाधि से बाहर आएंगे. प्रशासन की अनुमति लेने के बाद समाधि के लिए 7 फीट गहरा 5 फीट चौड़ा और 7 फीट लंबा गड्ढा तैयार किया जा चुका है. जिसमें बैठकर स्वामी पुरुषोत्तमानंद समाधि में जाएंगे.(Bhopal Shardiya Navratri) (Underground Samadhi Navratri Sadhana)

मां की साधना में जीवित भूमिगत समाधि

मां के आदेश पर समाधि का निर्णय: स्वामी पुरुषोत्तमानंद का कहना है कि, समाधि की प्रेरणा उन्हें स्वयं मां भगवती ने दी है. उनका कहना है कि मां ने ही उन्हे 3 दिन और 72 घंटे की इस समाधि का आदेश दिया है. पूरे नवरात्र केवल लोग के दो जोड़े पर व्रत रहने वाले स्वामी पुरुषोत्तमानंद का कहना है कि व्यक्ति समाधि में जाकर ईश्वर के निकट आ जाता है. ये ईश्वर से साक्षात्कार का समय होता है. उन्होंने कहा कि मैं जग के कल्याण के लिए ये समाधि लेने जा रहा हूं. स्वामी जी का दावा है कि भोपाल में ये किसी भी मां के उपासक की पहली समाधि होगी.

समाधि की अवधि में ऑक्सीजन भी कम होगी: समाधि के लिए स्वामी पुरुषोत्तमानंद के निवास पर ही प्रशासन की अनुमति लेने के बाद समाधि के लिए सात फीट गहरा, पांच फीट चौड़ा और सात फीट लंबा गड्ढा तैयार किया जा चुका है. जिसमें बैठकर स्वामी पुरुषोत्तमानंद समाधि में जाएंगे. इस गड्ढे को लड़की के पटलों से पूरी तरह पंद कर दिया जाएगा. स्वामी जी कहते हैं मैं आसन लगाकर समाधि में बैठूंगा. जिस तरह से उसे बंद किया जाएगा संभव है कि ऑक्सीजन भी कम होगी. लेकिन श्वास पर नियंत्रण ही तो साधना है.

Swami Purushottamand Samadhi
स्वामी पुरुषोत्तमानंद की समाधि के लिए प्रशासन की अनुमति
अग्नि स्नान कर चुके हैं पुरुषोत्तमानंद: स्वामी पुरुषोत्तमानंद इसके पहले अग्नि स्नान भी कर चुके हैं. 1985 में उन्होंने भोपाल के सोमवारा चौक पर अग्नि स्नान किया था. यानि शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी. और वे इसे भी अपनी सिध्दि का ही एक हिस्सा मानते हैं. वे कहते हैं तब 80 फीसदी जल जाने के बाद भी मेरे शरीर पर एक जले का निशान नहीं है ये क्या है बताइए माता की कृपा ही तो है.

समाधि लेने निकले पप्पड़ बाबा को पुलिस ने अस्पताल भेजा

स्वामी जी सकुशल समाधि से लौटें: स्वामी पुरषोत्तमानंद गृहस्थ संत हैं. उनकी पत्नि अब माता के दरबार की मुख्य सेविका है. पत्नि चारू सोनी कहती हैं इनकी देवी आस्था सिध्दि तपस्या में मैने हमेशा हर संभव साथ दिया है. लेकिन इस ये भूमिगत साधना को लेकर थोड़ी घबराहट है. हांलाकि माता रानी सब अच्छा ही करेगी.(Swami Purushottamand Samadhi) (Bhopal Maa Durga penance) (Purushottamand Samadhi Panchami to Saptami) (Bhopal Shardiya Navratri) (Underground Samadhi Navratri Sadhana)

Swami Purushottamand Samadhi
स्वामी पुरुषोत्तमानंद की समाधि के लिए प्रशासन की अनुमति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.