ETV Bharat / city

Bhopal: राजधानी में 16 दिन के जुडवा बच्चों का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस - Bhopal Rang Mahal Talkies footpath

राजधानी भोपाल के रंगमहल टाकीज चौराहे पर स्थित फुटपाथ से 16 दिन के नवजात जुड़वा बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे का है. टीटी नगर थाने पहुंची महिला का कहना है कि, वह अपने दोनों बच्चों को फुटपाथ पर लिटाकर टॉयलेट गई थी. कुछ देर बाद लौटी तो बच्चे वहां नहीं मिले. हालांकि पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाले तो पूरी घटना संदिग्ध नजर आई. (Bhopal Rang Mahal Talkies Footpath) (Bhopal Newborns Baby Missing) (Bhopal Twin Newborns Missing)

TT Nagar Thana Bhopal
टीटी नगर थाना भोपाल
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Sep 24, 2022, 10:53 AM IST

भोपाल। रंगमहल टाकीज चौराहे से 16 दिन के नवजात जुड़वा बच्चों के गायब हो गए. टीटी नगर थाने पहुंची महिला का कहना है कि, वह अपने दोनों बच्चों को फुटपाथ पर लिटाकर टॉयलेट गई थी लेकिन लौटकर आई तो बच्चे नहीं मिले. मामले को लेकर पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. टीटी नगर के थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक, महिला सपना धाकड़ बैरसिया की रहने वाली है. सपना की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बच्चों के अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है. बच्चों की तालाश की जा रही है.(Bhopal Rang Mahal Talkies Footpath) (Bhopal Newborns Baby Missing)

आसपास के इलाके में तलाश: पांच साल पहले महिला की शादी भोपाल में कोलार तिराहा झुग्गीबस्ती में रहने वाले बृजमोहन से हुई थी. दोनों की एक बड़ी बेटी है. जबकि 16 दिन पहले 7 सितंबर को महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. टी.टी नगर थाने पहुंची सपना ने पुलिस को बताया कि परिवार वालों से विवाद के बाद शुक्रवार की सुबह वह दोनों बच्चों को लेकर मायके जाने के लिए ससुराल से निकली थी. सुबह 6 बजे उसने रंगमहल चौराहा स्थित एक दुकान के सामने फुटपाथ पर दोनों बच्चों को लिटाकर टॉयलेट चली गई, जब कुछ देर बाद लौटी तो कंबल में लिपटे दोनों बच्चे वहां से गायब थे. उसने आसपास के इलाके में तलाश की, जब बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर उसने बच्चे गायब होने की शिकायत पुलिस से की है. (Bhopal Twin Newborns Missing)

परिवार के लोग झगड़े की बात से कर रहे इनकार: महिला ने पुलिस को बताया कि परिवार से झगड़ा होने के बाद मायके जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन इस मामले में जब ससुराल पक्ष लोगों से बात की गई तो उन्होंने कोई भी विवाद होने से इंकार किया है. ससुराल वालों ने बताया कि "शुक्रवार सुबह 4 बजे महिला ने दोनों बच्चों को दूध पिलाया और आधे घंटे बाद बच्चों को लेकर घर के बाहर निकल गई थी. घर मे सभी को लगा कि यह बच्चों की घर के बाहर घुमा रही होगी, इसलिए उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया. परंतु जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी और आसपास उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन खुद उसकी तलाश कर रहे थे."

एक डिब्बे में मिले दो लावारिस नवजात के शव, साथ में मिली मेडिकल कॉलेज की पर्ची

मामले में सामने आए सीसीटीवी फुटेज: पुलिस ने शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की छानबीन की. एक टीम ने सिटी सर्विलांस की मदद से इलाके में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले तो पता चला कि घर से निकलने के बाद महिला हबीबगंज थाने के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें वह बच्चों को गोद में लिए दिखाई दे रही है, लेकिन घटनास्थल रंगमहल के आसपास के कैमरों में बच्चे उसकी गोद में नजर नहीं आ रहे थे. उसकी गोद खाली नजर आई है, हबीबगंज से रंग महल टॉकीज के बीच बच्चे कहां गए इसके बारे में महिला कुछ भी नहीं बता पा रही है. वह बदहवास हालत में है. (Bhopal Rang Mahal Talkies Footpath) (Bhopal Newborns Baby Missing) (Bhopal Twin Newborns Missing)

भोपाल। रंगमहल टाकीज चौराहे से 16 दिन के नवजात जुड़वा बच्चों के गायब हो गए. टीटी नगर थाने पहुंची महिला का कहना है कि, वह अपने दोनों बच्चों को फुटपाथ पर लिटाकर टॉयलेट गई थी लेकिन लौटकर आई तो बच्चे नहीं मिले. मामले को लेकर पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. टीटी नगर के थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक, महिला सपना धाकड़ बैरसिया की रहने वाली है. सपना की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बच्चों के अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है. बच्चों की तालाश की जा रही है.(Bhopal Rang Mahal Talkies Footpath) (Bhopal Newborns Baby Missing)

आसपास के इलाके में तलाश: पांच साल पहले महिला की शादी भोपाल में कोलार तिराहा झुग्गीबस्ती में रहने वाले बृजमोहन से हुई थी. दोनों की एक बड़ी बेटी है. जबकि 16 दिन पहले 7 सितंबर को महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. टी.टी नगर थाने पहुंची सपना ने पुलिस को बताया कि परिवार वालों से विवाद के बाद शुक्रवार की सुबह वह दोनों बच्चों को लेकर मायके जाने के लिए ससुराल से निकली थी. सुबह 6 बजे उसने रंगमहल चौराहा स्थित एक दुकान के सामने फुटपाथ पर दोनों बच्चों को लिटाकर टॉयलेट चली गई, जब कुछ देर बाद लौटी तो कंबल में लिपटे दोनों बच्चे वहां से गायब थे. उसने आसपास के इलाके में तलाश की, जब बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर उसने बच्चे गायब होने की शिकायत पुलिस से की है. (Bhopal Twin Newborns Missing)

परिवार के लोग झगड़े की बात से कर रहे इनकार: महिला ने पुलिस को बताया कि परिवार से झगड़ा होने के बाद मायके जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन इस मामले में जब ससुराल पक्ष लोगों से बात की गई तो उन्होंने कोई भी विवाद होने से इंकार किया है. ससुराल वालों ने बताया कि "शुक्रवार सुबह 4 बजे महिला ने दोनों बच्चों को दूध पिलाया और आधे घंटे बाद बच्चों को लेकर घर के बाहर निकल गई थी. घर मे सभी को लगा कि यह बच्चों की घर के बाहर घुमा रही होगी, इसलिए उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया. परंतु जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी और आसपास उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन खुद उसकी तलाश कर रहे थे."

एक डिब्बे में मिले दो लावारिस नवजात के शव, साथ में मिली मेडिकल कॉलेज की पर्ची

मामले में सामने आए सीसीटीवी फुटेज: पुलिस ने शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की छानबीन की. एक टीम ने सिटी सर्विलांस की मदद से इलाके में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले तो पता चला कि घर से निकलने के बाद महिला हबीबगंज थाने के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें वह बच्चों को गोद में लिए दिखाई दे रही है, लेकिन घटनास्थल रंगमहल के आसपास के कैमरों में बच्चे उसकी गोद में नजर नहीं आ रहे थे. उसकी गोद खाली नजर आई है, हबीबगंज से रंग महल टॉकीज के बीच बच्चे कहां गए इसके बारे में महिला कुछ भी नहीं बता पा रही है. वह बदहवास हालत में है. (Bhopal Rang Mahal Talkies Footpath) (Bhopal Newborns Baby Missing) (Bhopal Twin Newborns Missing)

Last Updated : Sep 24, 2022, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.