इंदौर। इंदौर में धर्म जागरण विभाग के द्वारा जनसंख्या असंतुलन की चुनौतियां एवं हमारी भूमिका को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण विभाग के प्रमुख सहित इंदौर शहर के उद्योगपति व अन्य लोग शामिल हुए. जिस तरह से लगातार हिंदूओं की जनसंख्या घट रही है उसको लेकर चिंता व्यक्त की गई. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. (Bhopal Dharma Jagran chief expressed concern)
घटती संख्या पर चिंता जतायी गईः कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के रवि नाट्यगृह में आयोजित किया गया. जिसमें भाग लेने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े धर्म जागरण विभाग के प्रमुख शरद ढोले आए हुए थे. कार्यक्रम के अध्यक्षता समाजसेवी मनोहर बाबूलाल बाहेती ने की. अखिल भारतीय धर्म जागरण विभाग के प्रमुख शरद ढोले ने अपने सम्बोधन कहा कि जिस तरह से हिंदू लगातार घट रहे हैं वह काफी चिंता का विषय. भारत के ऊपरी हिस्से जिसमें जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के हरिद्वार के साथ ही कई ऐसे राज्यों के शहरों का जिक्र किया जहां पर लगातार हिंदुओं की जनसंख्या के प्रतिशत में कमी हो रही है. चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जहां जहां हिंदू कम होता है वहां पर देश के विभाजन की स्थिति बन जाती है. (Bhopal one persent Hindu reduction every 10 years)
हर दस साल में एक फीसद हिंदु घटाः पूर्व के आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए शरद ढोले ने यह भी कहा कि अभी तक 130 वर्षों में 13 बार जनगणना हुई है. जनगणना हर 10 साल के बाद होती है. अंतिम बार 2011 में हुई थी. इस जनगणना के अनुसार पिछले 130 वर्षों में हिंदू समाज 13% घटा. यानी हर 10 साल के बाद 1% हिंदू घटा है. इसका परिणाम यह हुआ कि 1947 में देश का विभाजन हुआ. यानी जहां हिंदू घटा वहां देश बटा. 1947 से पूर्व अविभाजित भारत में 23% मुस्लिम आबादी थी. आज भारत में मुसलमानों की संख्या 15% है. 1947 में ईसाई 1% थे. आज देश में ईसाई 7% है. 15% मुसलमान और 8% ईसाई यह दोनों मिलकर देश में फिर एक बार 22% परसेंट हो गया. फिलहाल जिस तरह से अखिल भारतीय धर्म जागरण प्रमुख ने चिंता व्यक्त की है उसके बाद आने वाले दिनों में किस तरह से राजनीतिक बयानबाजी जारी होती है यह देखने लायक रहेगा. (Bhopal population imbalance in country)