भोपाल। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लगर और वायरस के नए डेल्टा + वेरिएंट का खतरा लगातार बना हुआ है. 5 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. नए वेरिएंट के खतरे को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया जा रहा है. राजधानी के वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोग रोजाना वैक्सीन लगवाने भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं बावजूद इसके खतरे का अंदाजा होते हुए भी लोग बाहर घूमने निकलना नहीं छोड़ रहे हैं. भोपाल के बड़ा तालाब जैसे स्पॉट पर बड़ी संख्या में लोग खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे, लेकिन इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और न ही कोविड गाइड लाइन का.
वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक हैं भोपाल के लोग
डेल्टा वेरिएंट को बेहद खतरनाक मानते हुए लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर भी पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत ने यहां मौजूद लोगों से पूछा कि वे इस कितना बड़ा खतरा मानते हैं और क्या वे मानते हैं कि वैक्सीनेशन से इसका बचाव हो सकता है, तो इसे लेकर लोग बेहद जागरुक नजर आए. लोगों ने माना कि खतरा बड़ा है, लेकिन वैक्सीन लगवाने से इससे काफी हद तक बचाव संभव है. इसलिए लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं और पूरी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. इस दौरान वे मास्क लगाए हुए और कोवड गाइड लाइन का पालन करते भी नजर आए.
ग्वालियर में Delta और UK वेरिएंट की खतरनाक दस्तक, 45 मरीजों में हुई पुष्टि
टूरिस्ट प्लेस पर उमड़ रही है भीड़
एक तरफ जहां कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को लेकर लोगों के बीच दहशत का माहौल दिखाई दिया वहीं दूसरी तरफ राजधानी के पिकनिक स्पॉट भीड़ से भरे हुए नजर आए. यहां आने वाले लोग भी न सिर्फ भीड़भाड़ के बीच घूमते दिखे बल्कि कोविड के जरूरी निर्देशों का भी पालन नहीं करते दिखे. छोटे बच्चों के साथ और बगैर मास्क के भी घूमते नजर आए. बाहर और खुले में खाने पीने की चीजों का इस्तेमाल न करने को लेकर डॉक्टर्स भी लोगों को आगाह कर चुके हैं, बावजूद इसके लोग खुशनुमा मौसम के बीच गर्मागर्म भुट्टे खाने से खुद को रोन नहीं पा रहे हैं. ऐसा करते हुए लोगों से जब ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बातचीत की तो वे अजीबीगरीब जवाब देते नजर आए.
लॉकडाउन हटते ही गाइडलाइन भूले लोग
सरकार ने लोगों को रोजमर्रा के जीवन में हो रही परेशानियों और कोरोना का संक्रमण कम होते देख लॉकडाउन हटाकर उन्हें राहत दे दी. राहत मिलते ही लोग कोरोना काल में अपनाई जा रही कोविड गाइड लाइन को जैसे भूल गए हैं. जबकि इस दौरान डेल्टा+ वेरिएंट ने अपनी दस्तक दे दी है. प्रदेश में 5 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में जरा सी भी असावधानी आपके की नहीं आपके अपनों के जीवन पर भी भारी पड़ सकती है. क्योंकि डेल्टा+ का संक्रमण कोरोना वायरस के मुकाबले 4 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है. तीसरी लहर आने का अंदेशा इसी वेरिएंट को लेकर जताया जा रहा है. ऐसे में आपकी जरा सी भी लापरवाही तीसरी लहर को और घातक बना सकती है.