भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून को समझाने के लिए बीजेपी घर-घर जाकर अभियान चला रही है. बीजेपी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सीएए विधेयक की बारीकियां समझाने की कोशिश कर रहे हैं. सीएए पर लोगों की राय जानी ईटीवी भारत ने...
सीएए पर लोगों की मिलीजुली राय मिल रही है. राजधानी भोपाल के कुछ लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार का यह फैसला अच्छा है, क्योंकि इस कानून से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिलेगी, जबकि कुछ लोगों का कहना यह भी है कि सीएए कानून और एनआरसी से ऊपर देश है, जिसके कारण लोगों में इसका विरोध देखा जा रहा है.
हालांकि बीजेपी लगातार सीएए के पक्ष में देशभर में अभियान चला रही है. बीजेपी के नेता जहां इस कानून को देश के लिए जरूरी बता रहे हैं, तो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इसे देश के लिए खतरा बता रही है. ऐसे में बीजेपी सीएए पर जनजागरण अभियान चला रही है. अब तक बीजेपी ने प्रदेश के लगभग सभी बड़े शहरों में रैलियां निकाली है.