ETV Bharat / city

फिर शुरू होगी राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दिखाएंगे हरी झंडी

राजधानी को सागर-दमोह से सीधे जोड़ने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा आज से बहाल होगी. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

फिर शुरू होगी राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन
फिर शुरू होगी राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 11:04 AM IST

भोपाल। राजधानी को सागर-दमोह से सीधे जोड़ने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल होगी. शनिवार 16 अक्टूबर, शाम 5:55 बजे यह ट्रेन भोपाल से दमोह के रवाना होगी. रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 01161/01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल हो रही है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे. बता दें, कोरोना संक्रमण के चलते काफी समय से यह ट्रेन संचालित नहीं हो रही थी.

राज्य रानी एक्सप्रेस में यात्रा करेंगे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भोपाल रेलवे स्टेशन से राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. शाम 5 बजकर 55 मिनट पर गाड़ी संख्या 01161 भोपाल से दमोह के लिए रवाना होगी. साथ ही मंत्री इस गाड़ी से विदिशा तक की यात्रा भी करेंगे.

कोई नहीं है टक्कर में! MP में 117 रुपए के पार पेट्रोल, 105 की स्पीड से 'जल' रहा डीजल

कोरोना की वजह से बंद थी ट्रेन

कोरोना संक्रमण के चलते काफी समय से इस ट्रेन की सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रहीं थीं. सागर और दमोह की जनता के लिए राजधानी आने-जाने का सबसे सुगम साधन यह ट्रेन ही है. गाड़ी संख्या 01161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 17.55 बजे प्रस्थान कर 22.45 बजे दमोह स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन दमोह स्टेशन से 05.30 बजे प्रस्थान कर 10.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासौदा, मंडीबामोरा, बीना, खुरई, सागर, मकरोनिया, गणेशगंज और पथरिया स्टेशन पर रुकेगी.

भोपाल। राजधानी को सागर-दमोह से सीधे जोड़ने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल होगी. शनिवार 16 अक्टूबर, शाम 5:55 बजे यह ट्रेन भोपाल से दमोह के रवाना होगी. रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 01161/01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल हो रही है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे. बता दें, कोरोना संक्रमण के चलते काफी समय से यह ट्रेन संचालित नहीं हो रही थी.

राज्य रानी एक्सप्रेस में यात्रा करेंगे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भोपाल रेलवे स्टेशन से राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. शाम 5 बजकर 55 मिनट पर गाड़ी संख्या 01161 भोपाल से दमोह के लिए रवाना होगी. साथ ही मंत्री इस गाड़ी से विदिशा तक की यात्रा भी करेंगे.

कोई नहीं है टक्कर में! MP में 117 रुपए के पार पेट्रोल, 105 की स्पीड से 'जल' रहा डीजल

कोरोना की वजह से बंद थी ट्रेन

कोरोना संक्रमण के चलते काफी समय से इस ट्रेन की सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रहीं थीं. सागर और दमोह की जनता के लिए राजधानी आने-जाने का सबसे सुगम साधन यह ट्रेन ही है. गाड़ी संख्या 01161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 17.55 बजे प्रस्थान कर 22.45 बजे दमोह स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन दमोह स्टेशन से 05.30 बजे प्रस्थान कर 10.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासौदा, मंडीबामोरा, बीना, खुरई, सागर, मकरोनिया, गणेशगंज और पथरिया स्टेशन पर रुकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.