ETV Bharat / city

एक नजर में MP के हिट एंड रन केस, युवा पुलिस ऑफिसर भी गवां चुके हैं जान, सरकार क्यों नहीं उठा रही उचित कदम - मध्य प्रदेश समाचार

भोपाल में दुर्गा विसर्जन चल समारोह के दौरान हुए हिट एंड रन केस को देखकर हर कोई हैरान है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस तरह की घटनाओं पर कैसे लगाम कसी जा सकती है. पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

MP के हिट एंड रन केस
MP के हिट एंड रन केस
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 2:15 PM IST

भोपाल। भोपाल में दुर्गा विसर्जन चल समारोह के दौरान हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब प्रदेश में इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले भी हिट एंड रन के कई मामले सामने आ चुके हैं. लगातार बढ़ती ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है. शासन-प्रशासन को हिट एंड रन केस पर लगाम कसने के लिए कोई पहल करने की जरूरत है.

पिछले दिनों सामने आए कुछ गंभीर मामले

1. टक्कर के बाद 1 किमी तक घिसटा युवक
बड़वानी जिले के अंजड़ से मंडवाड़ा के बीच 2 अक्टूबर की रात एक अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी थी. बाइक सवार युवक रवि कुमावत अपनी मामी के साथ गांव लौट रहा था. तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में महिला नीचे गिर गई, जबकि युवक बाइक सहित कार के साथ घिसटता हुआ चला गया. इस दौरान युवक करीब एक किलोमीटर दूर जाकर मिला. हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई थीं.

2. हिट एंड रन केस में गई पुलिस अधिकारी की जान
भोपाल में इससे पहले भी हिट एंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया था. 1 जुलाई को हादसे में एक युवा पुलिस अधिकारी की जान चली गई. घटना रात 10.45 बजे की थी. हनुमानगंज थाने में पदस्थ एसआई सुधीर मांझी अपने घर चूना भट्टी स्थित परस्पर काॅलोनी लौट रहे थे. वह जैसे ही एकांत पार्क के पास पहुंची, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर कार दी. हादसे के बाद कार चालक पुलिस अधिकारी को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस दौरान SI ने दम तोड़ दिया. वहीं जांच में आरोपी एक बिल्डर का बेटा निकला है.

पहले बीच जुलूस में घुसाई कार, फिर भागने के चक्कर में 4 लोगों को कुचलकर निकला ड्राइवर, देखें LIVE वीडियो

3. नशे में 20 लोगों को मारी टक्कर
इंदौर में 7 अप्रेल को बीजेपी नेत्री फिरदोश पटेल के बेटे फैजान ने नशे में धुत होकर कार से 20 लोगों को टक्कर मार दी. आरोपी आजाद नगर से आकाशवाणी केन्द्र, पानी की टंकी होते हुए रानीपुरा तक लोगों को घायल करता रहा. पुलिस ने आरोपी का 20 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ सका. हादसे में करीब 8 लोग घायल हुए थे.

4. सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा
भोपाल के ऐशबाग इलाके में 26 जनवरी को तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. हादसे में 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा था, और सड़क किनारे खड़े लोगों रौंदते चला गया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

हिट एंड रन में बढ़ी मुआवजे की राशि
हाल में ही केन्द्र सरकार ने हिट एंड रन केस में परिजनों के लिए मुआवजा राशि को 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का प्रस्ताव रखा है. वहीं गंभीर रूप से घायल होने पर 50 हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने का प्रस्ताव है.

भोपाल। भोपाल में दुर्गा विसर्जन चल समारोह के दौरान हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब प्रदेश में इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले भी हिट एंड रन के कई मामले सामने आ चुके हैं. लगातार बढ़ती ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है. शासन-प्रशासन को हिट एंड रन केस पर लगाम कसने के लिए कोई पहल करने की जरूरत है.

पिछले दिनों सामने आए कुछ गंभीर मामले

1. टक्कर के बाद 1 किमी तक घिसटा युवक
बड़वानी जिले के अंजड़ से मंडवाड़ा के बीच 2 अक्टूबर की रात एक अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी थी. बाइक सवार युवक रवि कुमावत अपनी मामी के साथ गांव लौट रहा था. तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में महिला नीचे गिर गई, जबकि युवक बाइक सहित कार के साथ घिसटता हुआ चला गया. इस दौरान युवक करीब एक किलोमीटर दूर जाकर मिला. हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई थीं.

2. हिट एंड रन केस में गई पुलिस अधिकारी की जान
भोपाल में इससे पहले भी हिट एंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया था. 1 जुलाई को हादसे में एक युवा पुलिस अधिकारी की जान चली गई. घटना रात 10.45 बजे की थी. हनुमानगंज थाने में पदस्थ एसआई सुधीर मांझी अपने घर चूना भट्टी स्थित परस्पर काॅलोनी लौट रहे थे. वह जैसे ही एकांत पार्क के पास पहुंची, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर कार दी. हादसे के बाद कार चालक पुलिस अधिकारी को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस दौरान SI ने दम तोड़ दिया. वहीं जांच में आरोपी एक बिल्डर का बेटा निकला है.

पहले बीच जुलूस में घुसाई कार, फिर भागने के चक्कर में 4 लोगों को कुचलकर निकला ड्राइवर, देखें LIVE वीडियो

3. नशे में 20 लोगों को मारी टक्कर
इंदौर में 7 अप्रेल को बीजेपी नेत्री फिरदोश पटेल के बेटे फैजान ने नशे में धुत होकर कार से 20 लोगों को टक्कर मार दी. आरोपी आजाद नगर से आकाशवाणी केन्द्र, पानी की टंकी होते हुए रानीपुरा तक लोगों को घायल करता रहा. पुलिस ने आरोपी का 20 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ सका. हादसे में करीब 8 लोग घायल हुए थे.

4. सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा
भोपाल के ऐशबाग इलाके में 26 जनवरी को तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. हादसे में 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा था, और सड़क किनारे खड़े लोगों रौंदते चला गया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

हिट एंड रन में बढ़ी मुआवजे की राशि
हाल में ही केन्द्र सरकार ने हिट एंड रन केस में परिजनों के लिए मुआवजा राशि को 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का प्रस्ताव रखा है. वहीं गंभीर रूप से घायल होने पर 50 हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने का प्रस्ताव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.