ETV Bharat / city

बदमाशों ने फिल्म 'पुष्पा' स्टाइल में की चंदन लकड़ी की चोरी, मजिस्ट्रेट के बंगले से ही काट ले गए पेड़

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 6:18 PM IST

भोपाल मजिस्ट्रेट के बंगले से चंदन लकड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. हथियारबंद बदमाशों ने गश्त कर रहे जवान का मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Bhopal miscreants steal sandalwood
भोपाल चंदन लकड़ी की चोरी

भोपाल। फिल्म पुष्पा के बाद चंदन तस्करों और चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पुष्पा फिल्म में चंदन की लकड़ी की तस्करी जिस तरह से दिखाई गई थी, अब एमपी के चोर भी उसी तरीके को अपने जिंदगी में उतार रहे हैं. भोपाल रेलवे के स्पेशल मजिस्ट्रेट के बंगले से सोमवार की सुबह चोरी की वारदात सामने आई है. कुछ हथियारबंद बदमाशों ने बंगले में लगे चंदन के दो पेड़ काटकर ले जा रहे थे. तभी बंगले में गश्त पर तैनात जवान ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान बदमाशों ने हथियार के दम पर गार्ड का मोबाइल भी लूट लिया और मौके से फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों की संख्या 8 से ज्यादा थी. (Bhopal miscreants steal sandalwood)

पुलिस मामले की जांच में जुटी
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जीआरपी भोपाल का कहना है कि वह क्षेत्र उनके कंट्रोल में आता है और वहां पर कोई सीसीटीवी नहीं लगे थे. घटना का कोई फुटेज सामने नहीं आया है. वहां पदस्थ गार्ड के शिकायत पर जीआरपी थाना ने मामला दर्ज कर लिया है. (Bhopal thieves follow film Pushpa)

ATM हैक कर चोरी की कोशिश कर रहा था बदमाश, तभी आ गई पुलिस! देखिए फिर क्या हुआ

इससे पहले भी कई बार हुए हैं चंदन पेड़ की चोरी
राजधानी के 74 बंगला क्षेत्र में कई चंदन के पेड़ मौजूद हैं. अक्सर यहां से चंदन लकड़ी चोरी की वारदातें होती रही हैं. तीन दिन पहले ही एक शासकीय आवास से चंदन चोर दो पेड़ के लकड़ी काटकर ले गए थे. यह बंगला पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को आवंटित था, लेकिन उसके खाली करने के बाद किसी को आवंटित नहीं किया गया था. पुलिस ने चौकीदार की रिपोर्ट पर अज्ञात चंदन चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया था. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले से भी चंदन के लकड़ी की चोरी हो चुकी है.

भोपाल। फिल्म पुष्पा के बाद चंदन तस्करों और चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पुष्पा फिल्म में चंदन की लकड़ी की तस्करी जिस तरह से दिखाई गई थी, अब एमपी के चोर भी उसी तरीके को अपने जिंदगी में उतार रहे हैं. भोपाल रेलवे के स्पेशल मजिस्ट्रेट के बंगले से सोमवार की सुबह चोरी की वारदात सामने आई है. कुछ हथियारबंद बदमाशों ने बंगले में लगे चंदन के दो पेड़ काटकर ले जा रहे थे. तभी बंगले में गश्त पर तैनात जवान ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान बदमाशों ने हथियार के दम पर गार्ड का मोबाइल भी लूट लिया और मौके से फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों की संख्या 8 से ज्यादा थी. (Bhopal miscreants steal sandalwood)

पुलिस मामले की जांच में जुटी
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जीआरपी भोपाल का कहना है कि वह क्षेत्र उनके कंट्रोल में आता है और वहां पर कोई सीसीटीवी नहीं लगे थे. घटना का कोई फुटेज सामने नहीं आया है. वहां पदस्थ गार्ड के शिकायत पर जीआरपी थाना ने मामला दर्ज कर लिया है. (Bhopal thieves follow film Pushpa)

ATM हैक कर चोरी की कोशिश कर रहा था बदमाश, तभी आ गई पुलिस! देखिए फिर क्या हुआ

इससे पहले भी कई बार हुए हैं चंदन पेड़ की चोरी
राजधानी के 74 बंगला क्षेत्र में कई चंदन के पेड़ मौजूद हैं. अक्सर यहां से चंदन लकड़ी चोरी की वारदातें होती रही हैं. तीन दिन पहले ही एक शासकीय आवास से चंदन चोर दो पेड़ के लकड़ी काटकर ले गए थे. यह बंगला पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को आवंटित था, लेकिन उसके खाली करने के बाद किसी को आवंटित नहीं किया गया था. पुलिस ने चौकीदार की रिपोर्ट पर अज्ञात चंदन चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया था. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले से भी चंदन के लकड़ी की चोरी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.