भोपाल । राजधानी में एक बार फिर नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार किशोरी जिस जगह पर कोचिंग पढ़ने जाती थी. वही पर एक युवक की दुकान थी. कुछ ही दिनों में युवक और किशोरी की बातचीत होने लगी. इसके बाद युवक ने नाबालिग को प्रेम के जाल में फंसा लिया. शादी का झांसा देने के बाद युवक नाबालिग को एक होटल में लेकर गया. यहां पर उसने छात्रा के सात घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. करीब आठ महीने तक शारीरिक शोषण करने के बाद उसने शादी से मना कर दिया. फिर छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. (Bhopal Minor raped trapping her in a love trap)
जाने क्या है पूरा मामलाः आरोपी ने पहले किशोरी के साथ अपनी दोस्ती बढ़ायी. इसके बाद उसने प्रेम संबंधों को आगे बढ़ाया. जब किशोरी पूरी तरह से उसके चंगुल में फंस गई तो उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दुष्कर्म की दफा में मामला दर्ज किया है. अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि मामला तलैया थाने से जुड़ा है. घटना स्थल अयोध्या नगर का है. इसलिए इस मामले की जाँच अयोध्या नगर पुलिस कर रही है. उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी तलैया थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है. किशोरी मोती मस्जिद के पास एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी. कोचिंग सेंटर के पास ही अब्दुल अहमद नाम के युवक की दुकान है. पिछले साल छात्रा की पहचान वही पर युवक से हो गई थी. कुछ दिनों की दोस्ती के बाद अब्दुल ने छात्रा को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और उससे शादी करने की बात करने लगा था.(Bhopal Police filed Fir Start investigation)
शादी का झांसा देकर नाबालिक से किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
गत वर्ष अक्टूबर में शुरु हुआ था यौन शोषण का सिलसिलाः किशोरी के साथ पिछले साल अक्टूबर से शुरू हुआ था शारीरिक शोषण का मामला. किशोरी ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में अब्दुल छात्रा को घुमाने के बहाने अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के एक होटल में लेकर गया था. यहां पर उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने छात्रा को शादी करने का झांसा दिया. छात्रा जब उसके झांसे में आ गई तो अब्दुल ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. पिछले दिनों छात्रा ने अब्दुल से शादी करने की बात कही तो अब्दुल ने शादी करने से मना कर दिया. कल छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने बलात्कार और पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (Bhopal Minor raped Boy refuse to marry the teenager)