भोपाल। हिंदी को बढ़ावा देने के लिए एक दीप हिंदी पाठ्यक्रम के नाम भी जलाया गया. रोशनपुरा चौराहे पर हुआ इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे. उन्होंने दीप जलाकर सभी से हिंदी को बढ़ावा देने की अपील की. भोपाल के लाल परेड मैदान पर गृह मंत्री अमित शाह एमबीबीएस की पढ़ाई की हिंदी में शुरुआत करने के कार्यक्रम भाग लेने रविवार को आ रहे हैं. (shivraj illuminated lamp in name of hindi)
रोशनपुरा चौराहे पर दीपावली सा माहौलः शनिवार शाम को भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर दीपावली सा माहौल नजर आया. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप जलाकर हिंदी को बढ़ावा दिए जाने का आह्वान किया. एक दीप एमबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई के नाम पर हुए इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. (atmosphere like diwali at the venue)
शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को सराहाः माननीय प्रधानमंत्री ने देश के मानस को बदलने का काम किया है. लोगों की पुरानी सोच बदल दी. इस दौरान सभी ने संकल्प लिया की मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई मात्र भाषा में दी जानी चाहिए. उनकी सिद्धि को साकार करने का प्रण लिया. संकल्प प्रधानमंत्री जी का था. इसके बाद मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री के नेतृत्व में टीम बनी, डॉक्टर्स विशेषज्ञ जुड़े और पाठ्यक्रम तैयार होने के बाद लोग भौचक्के हो गए. ये सब कैसे हो गया. मुठ्ठीभर लोगों ने यह भ्रम बना रखा था कि अंग्रेजी के बिना काम नहीं चल सकता. अंग्रेजी डर से कई पढ़ाई छोड़कर चले गए. अंग्रेजी हमारी मात्र भाषा नहीं है. बड़े पदों पर केवल बड़े लोगों के परिवार के ही पुहंचे ऐसा नहीं. गरीब के बच्चे भी डॉक्टर इंजीनियर बनें. इसके लिए हिंदी में पढ़ाई शुरू हो गयी. (bhopal mbbs In hindi shivraj) (shivraj illuminated lamp in name of hindi)