ETV Bharat / city

कमलनाथ बोले वाह रे शिव'राज', MP में घरेलू गैस महंगी,सस्ती शराब, पेट्रोल-डीजल पर तत्काल वैट घटाए सरकार - political news in mp

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां सुभाष यादव को याद करते हुए कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग की है. (Congress demanded to reduce VAT on petrol-diesel)

bhopal kamal nath target on bjp government
भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का निशाना
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 4:38 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां सुभाष यादव को याद करते हुए कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार महंगाई और रोजगार पर चर्चा नहीं कर रही है. जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कमलनाथ ने सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग की है. (Congress demanded to reduce VAT on petrol-diesel)

भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का निशाना

घरेलू गैस महंगी,शराब सस्ती : कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने से महंगाई बढ़ती है. इससे केवल वाहन ही नहीं प्रभावित होते बल्कि सब्जी, दूध, दवाई पर भी असर पड़ता है. परिवहन पर असर पड़ने से सभी चीजों की कीमत बढ़ती है. कमनलाथ ने कहा कि भाजपा ने घोषणाओं की फैक्टरी खोल रखी है जबकि आर्थिक गतिविधियां ठप हैं. पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस महंगी है और प्रदेश सरकार ने शराब सस्ती कर दी है. (bhopal kamal nath target on bjp government)

bhopal kamal nath target on bjp government
भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का निशाना

विकास के लिए नीतियों की जरूरत : कमलनाथ ने कहा कृषि क्षेत्र में विकास एक चुनौती है. इसके लिए नीतियों की जरूरत है. हमने किसानों के लिए कर्ज माफी की नीति बनाई थी. वर्तमान भाजपा सरकार इसके लिए कुछ नहीं कर रहे है. उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार का भी यही हाल है. शिवराज सिंह कहते हैं प्रदेश में 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.उसका हिसाब कहां से देंगे. रोजगार के लिए घोटाले हो जाते हैं. मध्य प्रदेश में पैसे दो काम लो के हालात हो गए हैं.

सुभाष यादव को किया याद
कमलनाथ ने सुभाष यादव के साथ बिताए गए अपने दिनों को याद करते हुए कहा पूर्व मुख्यमंत्री सुभाष यादव होते तो मेरा भी बोझ कम होता. मध्यप्रदेश में समस्याओं को देखता हूं तो सुभाष जी की याद आती है. 42 साल पहले जब मैंने चुनाव लड़ा था तब से लेकर अब की राजनीति में बहुत अंतर आ गया है. जागरूकता बढ़ने के साथ लोगों की आशाएं बढ़ गई हैं. मध्य प्रदेश का निर्माण करने वाले नौजवानों का भविष्य अगर अंधेरे में रहा तो प्रदेश का भविष्य क्या होगा साफ तौर पर नजर आ रहा है.

MP Fuel Price Today: लगातार आज 10 वें दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, जानिए क्या हैं नये रेट
नहीं पहुंचे अरुण यादव और दिग्गी राजा : पीसीसी दफ्तर ने स्वर्गीय सुभाष यादव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी उपस्थित रहे, लेकिन सुभाष यादव के पुत्र अरुण यादव नहीं पहुंचे. बताया गया कि अरुण यादव ने सुभाष यादव की जयंती पर अपने पैतृक गांव बोराना में कार्यक्रम का आयोजन किया था. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां सुभाष यादव को याद करते हुए कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार महंगाई और रोजगार पर चर्चा नहीं कर रही है. जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कमलनाथ ने सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग की है. (Congress demanded to reduce VAT on petrol-diesel)

भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का निशाना

घरेलू गैस महंगी,शराब सस्ती : कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने से महंगाई बढ़ती है. इससे केवल वाहन ही नहीं प्रभावित होते बल्कि सब्जी, दूध, दवाई पर भी असर पड़ता है. परिवहन पर असर पड़ने से सभी चीजों की कीमत बढ़ती है. कमनलाथ ने कहा कि भाजपा ने घोषणाओं की फैक्टरी खोल रखी है जबकि आर्थिक गतिविधियां ठप हैं. पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस महंगी है और प्रदेश सरकार ने शराब सस्ती कर दी है. (bhopal kamal nath target on bjp government)

bhopal kamal nath target on bjp government
भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का निशाना

विकास के लिए नीतियों की जरूरत : कमलनाथ ने कहा कृषि क्षेत्र में विकास एक चुनौती है. इसके लिए नीतियों की जरूरत है. हमने किसानों के लिए कर्ज माफी की नीति बनाई थी. वर्तमान भाजपा सरकार इसके लिए कुछ नहीं कर रहे है. उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार का भी यही हाल है. शिवराज सिंह कहते हैं प्रदेश में 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.उसका हिसाब कहां से देंगे. रोजगार के लिए घोटाले हो जाते हैं. मध्य प्रदेश में पैसे दो काम लो के हालात हो गए हैं.

सुभाष यादव को किया याद
कमलनाथ ने सुभाष यादव के साथ बिताए गए अपने दिनों को याद करते हुए कहा पूर्व मुख्यमंत्री सुभाष यादव होते तो मेरा भी बोझ कम होता. मध्यप्रदेश में समस्याओं को देखता हूं तो सुभाष जी की याद आती है. 42 साल पहले जब मैंने चुनाव लड़ा था तब से लेकर अब की राजनीति में बहुत अंतर आ गया है. जागरूकता बढ़ने के साथ लोगों की आशाएं बढ़ गई हैं. मध्य प्रदेश का निर्माण करने वाले नौजवानों का भविष्य अगर अंधेरे में रहा तो प्रदेश का भविष्य क्या होगा साफ तौर पर नजर आ रहा है.

MP Fuel Price Today: लगातार आज 10 वें दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, जानिए क्या हैं नये रेट
नहीं पहुंचे अरुण यादव और दिग्गी राजा : पीसीसी दफ्तर ने स्वर्गीय सुभाष यादव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी उपस्थित रहे, लेकिन सुभाष यादव के पुत्र अरुण यादव नहीं पहुंचे. बताया गया कि अरुण यादव ने सुभाष यादव की जयंती पर अपने पैतृक गांव बोराना में कार्यक्रम का आयोजन किया था. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.