भोपाल। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक आयोजित की. बैठक को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ''सीएम शिवराज लगातार नशा मुक्ति को लेकर प्रयास कर रहे हैं और उनके निर्देश पर पुलिस ने पूरे प्रदेश के अंदर नारकोटिक्स और ड्रग एक्ट के तहत प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 189 प्रकरण बनाए, जिसमें 200 लोगों को आरोपी बनाया गया है. साथ ही 334.24 किग्रा मादक पदार्थ जब्त किया है''.
नशा के खिलाफ सख्त शिवराज सरकार: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि ''अवैध शराब के मामले में 2589 प्रकरण मध्यप्रदेश में बनाए गए हैं, जिसमें 2586 लोग आरोपी हैं. साथ ही 16306 लीटर अवैध शराब को जबत किया गया है. सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर 335 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और 361 लोगों को इसमें आरोपी बनाया गया है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ 199 प्रकरण बने हैं और इसमें 199 ही लोगों को आरोपी बनाया गया है. सिगरेट एवं तंबाकू एक्ट में 163 प्रकरण हैं और 163 ही आरोपी बनाए गए हैं. अवैध मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों की संख्या 1672 है, इसके अवैध रूप से शराब पीने व पिलाने वालों की जांच संख्या में कुल आंकड़ा 2486 आया है''.
पीएम के स्वागत के लिए तैयार प्रदेश: 11 अक्टूबर को महाकाल लोग के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री उज्जैन आ रहे हैं, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ''उद्घाटन की तैयारियां आप लोग ही दिखा रहे हैं. भोलेनाथ के दरबार में हमारे वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी स्वयं आ रहे हैं और महाकाल लोक का लोकार्पण कर रहे हैं. संपूर्ण प्रदेश की जनता उनके स्वागत की तैयारी कर रही है. यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है और हम सब को किसी न किसी रूप में इसमे सहभागी बनना चाहिए''.
फसलों में हुए नुकसान की सर्वे करने के दिये निर्देश: प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान पर गृह मंत्री ने कहा कि ''कांग्रेस केवल पेपर और ट्विटर की राजनीति करती है. कमलनाथ खेत पर नुकसान का जायजा लेने गए थे, पिछली बार भी हमारे मुख्यमंत्री गए थे इस बार भी गए, मैं स्वयं भी गया हूं. सरकार ने सभी कलेक्टरों को फसलों में हुए नुकसान के सर्वे कराने के निर्देश दे दिया है''.
कांग्रेस 15 महीनों में एक भी नौकरी नहीं दे सकी: कांग्रेस आरोप लगा रही है भाजपा प्रदेश में रोजगार के लिए कोई काम नहीं कर रही हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''कांग्रेस किस मुंह से यह आरोप हम पर लगा रही है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की कि रोजगार देने की लेकिन 15 महीने की कमलनाथ सरकार एक भी नौकरी किसी को नहीं दे सकी. कांग्रेस कैसे बोलेगी इस मुद्दे पर जिन्होंने अपने घोषणापत्र में 4000 बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी और एक भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. हमारे मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि रोजगार देने के लिए मेले लगेंगे. स्वरोजगार के लिए लोन दिया जाएगा और एक लाख लोगों को रोजगार देने की कोशिश की जा रही है. लगातार इसके लिए मेलों का आयोजन किया जा रहा है, लोगों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है''.
केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना: गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का प्रयोग करने की अनुमति किसी को नहीं है, पर केजरीवाल की यह पार्टी ऐसी ही है, जिसमें पूरे कुएं में ही भांग घुली हुई है. इनके एक मुख्यमंत्री विदेश में नशे की हालत में मिलते हैं. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री शपथ लेते ही जेल चले जाते हैं. उनके नेता देवी देवताओं के विरुद्ध टिप्पणी कर रहे है, जिसको लेकर आज उनका इस्तीफा आया है. अब इन लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है और इनकी पार्टी से भी क्या उम्मीद की जा सकती है''.
Narottam Mishra Attack: 'दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बन सके, इसलिए निकाल रहे अपनी खीझ'
हंसी का पात्र बन गई भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बोले कि ''पूरी यात्रा हंसी का पात्र हो गई है. राहुल गांधी की यात्रा में बुजुर्ग दौड़ भी रहे हैं और कुछ बुजुर्ग नाच कूद भी रहे हैं. यात्रा को हंसी का पात्र बना दिया है. मुरैना में कह रहे हैं बंदूक लेकर आना, ना तो राष्ट्र से जुड़ी कोई बात हो रही है, और न राष्ट्रीय समस्या पर. ना देश भक्ति के गीत बज रहे हैं न ही देशभक्ति के नारे लग रहे हैं. नए-नए करतब दिखाकर मीडिया को आकर्षित करने की कोशिश हो रही है''.
सर तन से जुदा नारे मामले में केस दर्ज: खंडवा में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस के समय सर तन से जुदा के नारे लगे, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि ''खंडवा मामले में प्रकरण दर्ज हो गया है और जो रिकॉर्डिंग आई है उसकी जांच की जा रही है''. वहीं कांग्रेस के सम्मेलन पर गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि ''कमलनाथ केवल बुला सकते हैं, वो जाएंगे तो नहीं. वहीं कोरोना केस पर जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में 9 नए प्रकरण आए हैं. ठीक हुए लोगों की संख्या 20 है, एक्टिव केस अब केवल 89 है"'.
(Narottam Mishra Statement) (Narottam Mishra on Nasha Mukti Abhiyan) (Narottam Mishra targets Bharat Jodo Yatra) (MP Home Minister attack Aam Aadmi Party)