भोपाल। भोपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते हमीदिया अस्पताल के नए भवन की फॉल्स सीलिंग गिर गई. इस नई बिल्डिंग में कुछ दिनों के बाद मरीजों को शिफ्ट किया जाना है, लेकिन उसके पहले ही एलुमिनियम से बनी ये फॉल्स सीलिंग गिर गई. गनीमत यह रही की वार्ड खाली था.
हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में घटिया निर्माण : 480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में तैयार हो रहे हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में घटिया निर्माण का मामला लगातार सामने आ रहा है. रविवार देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार को हमीदिया अस्पताल में ब्लॉक नंबर-डी की फॉल्स सीलिंग गिर गई. इस बिल्डिंग में पूरा काम हो चुका है बस कुछ दिनों बाद ही मरीजों को यहां शिफ्ट किया जाना है. यह फॉल्स सीलिंग थैलेसीमिया के लिए बने वार्ड में गिरी है. इससे पहले भी हमीदिया अस्पताल में घटिया निर्माण की शिकायतों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री अधिकारियों को फटकार लगा चुके हैं और बेहतर काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कह चुके हैं. बावजूद इसके यहां लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है. (Bhopal Hamidia Hospital)
घटना पर अस्पताल प्रबंधन मौन: एलुमिनियम के स्ट्रक्चर पर बनी इस फॉल्स सीलिंग के गिरने से वहां मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई,लेकिन इस बारे में हमीदिया अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक से लेकर डीन तक इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं और जानकारी नहीं होने की बात कर रहे हैं.
हमीदिया की नई बिल्डिंग में सुल्तानिया अस्पताल भी शिफ्ट होगा:गनीमत तो यह रही कि फिलहाल इस वार्ड में अभी फाइनल काम चल रहा है और कुछ दिनों बाद इसमें मरीजों को शिफ्ट किया जाना है, लेकिन उसके पहले ही घटिया निर्माण की पोल खुल गई है. आपको बता दें कि इस नई बिल्डिंग में सुल्तानिया अस्पताल को भी शिफ्ट किया जा रहा है, क्योंकि सुल्तानिया अस्पताल में प्रेग्नेंट महिलाओं को भर्ती किया जाता है, जबकि उनके शिशुओं को हमीदिया में बने कमला नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए लाया जाता है, जहां हाल में आगजनी के दौरान कई बच्चों की मौत हो गई थी. आगजनी के बाद से ही यह सवाल उठ रहा था कि दोनों ही विभागों के डिपार्टमेंट एक ही जगह होने चाहिए. ऐसे में अब हमीदिया की नई बिल्डिंग में सुल्तानिया अस्पताल को भी शिफ्ट किया जा रहा है और यहीं पर बच्चा वार्ड भी रहेगा. (Hamidia Hospital false ceiling collapsed)
Hamidia Hospital Fire: अस्पताल में बच्चों की पहचान का संकट, प्रबंधन ने कहा- गुम हो गए बच्चे