भोपाल। मध्यान भोजन की मॉनीटरिंग के लिए सरकार ने नए सिरे से तैयारी कर ली है. स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अब ई अटेंडेंस के माध्यम दर्ज की जाएगी. इससे यह पता लगाने में आसानी रहेगी. कितने बच्चे मध्यान भोजन के समय उपस्थित रहे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसमें बच्चों के साथ ही टीचरों की भी ई अटेंडेंस लगाई जाएगी. (bhopal monitoring of mid day meal easy)
पहले हो चुका है भारी विरोधः 2020 में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों के लिए ई अटेंडेंस अनिवार्य की थी. इसके बाद भारी विरोध के बीच इसे स्थगित करना पड़ा था. अब एक बार फिर से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षा विभाग में ई अटेंडेंस का आदेश निकाला गया है. राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश निकालते हुए 11 अक्टूबर से ऑनलाइन अटेंडेंस का निर्देश दिया है. जिसमें शिक्षकों के साथ ही अब छात्र-छात्राओं की अटेंडेंस भी ऑनलाइन ही होगी. इसके लिए विभाग ने कुछ दिन पहले ही तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ई अटेंडेंस की व्यवस्था, छिंदवाड़ा, शाजापुर और बड़वानी में प्रयोग के तौर पर की थी. वहां इस प्रयोग के सफल होने के बाद अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है. (bhopal teachers will also have e attendance)
Ujjain Government BooK: शिक्षक ने कबाड़ी को बेच दी सरकारी किताबें, शिक्षा विभाग ने दुकान की सील
नेटवर्क के कारण फेल हुई थी योजनाः दरअसल 2020 में जब इस योजना को शुरू किया गया था, तब कई गांव और दूरदराज के क्षेत्रों में नेटवर्क कम होने के कारण यह विकल्प फेल हो गया था. यही नहीं इसका भारी विरोध भी हुआ था. लेकिन इस बार जो आदेश दिया है उसमें यह भी कहा गया है कि बच्चों के ई अटेंडेंस के साथ ही मध्यान भोजन की भी मॉनिटरिंग इससे आसानी से हो जाएगी. वही शाम 5 बजे के बाद बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो सकेगी. जबकि शिक्षकों की उपस्थिति प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में ही लगाई जाएगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार इस व्यवस्था को लेकर शिक्षक किस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं. फिलहाल 11 अक्टूबर से यह व्यवस्था लागू किए जाने की तैयारी है. (bhopal e attendance start from 11 october)