भोपाल। त्योहारों का सीजन आने से पहले ही राजधानी भोपाल में नकली मावे की खेप आने लगी है. राजधानी भोपाल व आसपास इस मावे को खपाने के लिए लाया जाता है. दीपावली व होली के आसपास इस तरह के मावे को ग्वालियर चंबल के आसपास से लेकर भोपाल व उसके आसपास के क्षेत्रों में बेचा जाता है. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 70 क्विंटल की बड़ी खेप नकली मावे की पकड़ी है. (crime branch caught 70 quintals of duplicate mawa)
उज्जैन खाद्य विभाग टीम ने जब्त किया 2000 किलो नकली मावा, दिल्ली, मुंबई और गुजरात में होना था सप्लाई
त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग रखता है नजरः हर साल त्योहारी सीजन पर क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की टीम इस तरह के मावे की खेपो पर नजर रखती हैं. सहायक पुलिस आयुक्त शिवपाल कुशवाहा क्राइम ब्रांच ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि मावे की एक बड़ी खेप भोपाल की तरफ लाई जा रही है. प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने भोपाल के बैरसिया रोड पर एक ट्रक को रोका और उसमें जांच में पाया गया कि लगभग 70 क्विंटल नकली मावा लदा था. इसके साथ ही 2 गाडियों को भी पकड़ा गया है. सूचना मिली थी कि ग्वालियर से भोपाल में सप्लाई के लाया जा रहा है नकली मावा. क्राइम ब्रांच ने तत्काल मौके पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर फूड सैंपलिंग करवाई. जिसमें खाद्य विभाग की मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के जरिए मावे की जांच की गई. प्रथम दृष्टया मावा अनुचित पाया गया. खाद्य विभाग की जांच के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच रिपोर्ट के बाद इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच अलग से केस दर्ज करेगा. (preparations were made to sell it on festivals) (bhopal case registered under security act)