ETV Bharat / city

Bhopal Crime News: बैरागढ़ आंगनबाड़ी से चोरी हुए बच्चों के खिलौने बरामद, 48 घंटे में 2 नाबालिग सहित कबाड़ी गिरफ्तार - Bairagarh Anganwadi Bhopal

सीएम शिवराज द्वारा आंगनबाड़ियों को दिए गए खिलौने चोरी होने का मामला सामने आया है. (Bhopal Crime News) मामले को लेकर कांग्रेस ने तंज कसते हुए मामले को बेहद गंभीर बताया और जांच की मांग की. इधर बैरागढ़ आंगनबाड़ी (Bairagarh Anganwadi Bhopal) से चोरी किए गए खिलौने, कुर्सी, टेबल को बरामद कर पुलिस ने दो बाल अपचारी एवं चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को पुलिस कस्टडी में ले ली है.

Bairagarh Anganwadi Bhopal
बैरागढ़ आंगनवाड़ी भोपाल
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 3:44 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की आंगनबाड़ियों के लिए अभियान चला रहे हैं. पिछले दिनों खुद हाथ ठेला लेकर मुख्यमंत्री निकले और आम लोगों से आंगनवीड़ियों के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र किए थे. इन्हीं में से कुछ खिलौने ने पिछले दिनों बैरागढ़ की आंगनबाड़ी के लिए भेजे थे. (Bairagarh Anganwadi Bhopal) मंगलवार-बुधवार की रात को यह खिलौने चोरी हो गए चोर खिलौनों के साथ आंगनबाड़ी से पंखे, बर्तन एवं शिक्षण सामग्री पर भी हाथ साफ कर गए.मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा था. इसलिए पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

  • बैरागढ़ आंगनवाड़ी से चोरी गए खिलौने कुर्सी टेबल इत्यादि पूरा सामान बरामद ,दो बाल अपचारी एवम चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी पुलिस कस्टडी में pic.twitter.com/ADcZ8fisWV

    — DCP Bhopal Zone-4 (@dcpbhopal_zone4) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खिलौने बरामद: पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ आंगनबाड़ी से चोरी हुए बच्चों के खिलौने 48 घंटे में बरामद हो गए हैं. (Theft Busted In Bairagarh Anganwadi) भोपाल के बैरागढ़ थाना प्रभारी डी.पी सिंह ने बताया कि, आंगनबाड़ी से बच्चों के खिलौने चोरी होने और बर्तनों के चोरी होने की जब जानकारी मिली तो मामले को गंभीरता से लिया गया. आसपास के लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई. तब जाकर इस पूरे मामले में दो बाल अपचारीयों का नाम सामने आया था.

  • पहले तो शिवराज सरकार ने लोगों से माँग- माँग कर खिलौने एकत्रित किये थे , वह भी चोर ले उड़े…?

    बैरागढ़ की आंगनवाड़ी से बच्चों के खिलौने चोरी…

    यह तो बेहद गंभीर मामला , जाँच का विषय…

    भेजे थे क्या , किसने दिये थे , कितने आये थे , कितने गये…? pic.twitter.com/Obkv2NMLCv

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Anganwadi Toy Games: मंत्री ने खिलौना खरीदने के लिए दी 56 लाख की अनुदान राशि, 1 साल बाद परियोजना अधिकारी ने जारी किया वसूली का आदेश

तीन चोर गिरफ्तार: इन बाल आपचारियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और चोरी का माल एक कबाड़ी को बेच दिया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक की आयु 10 वर्ष और दूसरे की आयु 15 वर्ष है. इनसे चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी 80 साल का है. तीनों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है. पुस्तक में बाल आपचारीयों ने आंगनबाड़ी में चोरी करना स्वीकार किया है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की आंगनबाड़ियों के लिए अभियान चला रहे हैं. पिछले दिनों खुद हाथ ठेला लेकर मुख्यमंत्री निकले और आम लोगों से आंगनवीड़ियों के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र किए थे. इन्हीं में से कुछ खिलौने ने पिछले दिनों बैरागढ़ की आंगनबाड़ी के लिए भेजे थे. (Bairagarh Anganwadi Bhopal) मंगलवार-बुधवार की रात को यह खिलौने चोरी हो गए चोर खिलौनों के साथ आंगनबाड़ी से पंखे, बर्तन एवं शिक्षण सामग्री पर भी हाथ साफ कर गए.मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा था. इसलिए पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

  • बैरागढ़ आंगनवाड़ी से चोरी गए खिलौने कुर्सी टेबल इत्यादि पूरा सामान बरामद ,दो बाल अपचारी एवम चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी पुलिस कस्टडी में pic.twitter.com/ADcZ8fisWV

    — DCP Bhopal Zone-4 (@dcpbhopal_zone4) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खिलौने बरामद: पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ आंगनबाड़ी से चोरी हुए बच्चों के खिलौने 48 घंटे में बरामद हो गए हैं. (Theft Busted In Bairagarh Anganwadi) भोपाल के बैरागढ़ थाना प्रभारी डी.पी सिंह ने बताया कि, आंगनबाड़ी से बच्चों के खिलौने चोरी होने और बर्तनों के चोरी होने की जब जानकारी मिली तो मामले को गंभीरता से लिया गया. आसपास के लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई. तब जाकर इस पूरे मामले में दो बाल अपचारीयों का नाम सामने आया था.

  • पहले तो शिवराज सरकार ने लोगों से माँग- माँग कर खिलौने एकत्रित किये थे , वह भी चोर ले उड़े…?

    बैरागढ़ की आंगनवाड़ी से बच्चों के खिलौने चोरी…

    यह तो बेहद गंभीर मामला , जाँच का विषय…

    भेजे थे क्या , किसने दिये थे , कितने आये थे , कितने गये…? pic.twitter.com/Obkv2NMLCv

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Anganwadi Toy Games: मंत्री ने खिलौना खरीदने के लिए दी 56 लाख की अनुदान राशि, 1 साल बाद परियोजना अधिकारी ने जारी किया वसूली का आदेश

तीन चोर गिरफ्तार: इन बाल आपचारियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और चोरी का माल एक कबाड़ी को बेच दिया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक की आयु 10 वर्ष और दूसरे की आयु 15 वर्ष है. इनसे चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी 80 साल का है. तीनों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है. पुस्तक में बाल आपचारीयों ने आंगनबाड़ी में चोरी करना स्वीकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.