भोपाल। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बच्ची के इलाज के नाम पर लोगों से पैसा वसूल करने वाले आरोपी को भोपाल साइबर क्राइम टीम ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर चित्रकूट से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 3 माह से सचिन अतुलकर के नाम का उपयोग कर बच्ची को कैंसर होने का का हवाला देखकर फोन-पे अकाउंट में लोगों से पैसा डलवा रहा था. सचिन अतुलकर ने खुद इस पूरे मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद साइबर क्राइम ने कार्रवाई की है.
सुपरकॉप सचिन अतुलकर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी: राजधानी भोपाल के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चित नाम है और उनके काफी फॉलोअर्स हैं, साथ ही मध्य प्रदेश पुलिस के सुपर कॉप भी कहे जाते हैं. अपनी पर्सनालिटी को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सचिन अतुलकर की फोटो लगाकर बनाई एक फेसबुक आईडी, जिसमें एक बीमार बच्ची का फोटो लगाकर और उसे कैंसर पीड़ित बताकर उसके इलाज पर काफी खर्चा रहा है. यह बोलकर फोन पे के जरिए लोगों से पैसा मांगना शुरू किया. पिछले रविवार को सचिन अतुलकर ने स्वयं साइबर क्राइम में इस पूरे मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद साइबर क्राइम ने इस पूरे मामले की खोजबीन शुरू की.
आरोपी संतोष चित्रकूट सतना का रहने वाला है और पिछले 3 महीने में सचिन अतुलकर के नाम का उपयोग कर बच्ची के इलाज का हवाला देकर हजारों नागरिकों से पैसे डलवा चुका है.
- अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त (क्राइम)
फोन पे वॉलेट के जरिए करता था धोखाधड़ी: पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित कुमार ने बताया कि सचिन अतुलकर की शिकायत पर जब साइबर क्राइम ने इस पूरे मामले में खोजबीन शुरू की तो आरोपी संतोष गुप्ता जोकि चित्रकूट सतना का रहने वाला है और स्वयं 12वीं फेल है. उसके द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर व्यक्तियों की फोटो गूगल से निकालकर फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और गूगल से बीमार बच्चों की फोटो निकालकर उनके इलाज के नाम पर स्वयं के फोन पे वॉलेट में धोखाधड़ी करके पैसे जमा करवा लेता था. फोन पे वॉलेट में पैसा आने के बाद वह स्वयं के बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर कर नगद पैसे निकाल लेता था. आरोपी ने पिछले 3 महीने में सचिन अतुलकर के नाम का उपयोग कर बच्ची के इलाज का हवाला देकर हजारों नागरिकों से पैसे डलवा चुका है.