ETV Bharat / city

Bhopal Crime News: 3 महीने से नाबालिक को घर में कैद कर पत्नी की तरह रख रहा था आरोपी, पुलिस ने कराया मुक्त - accused took minor along on pretext of roaming

MP की राजधानी भोपाल में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है, जहां अपने नाना-नानी के यहां रह रही एक नाबालिग को युवक बहला फुसला कर घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया और मंदिर में शादी कर ली. आरोपी युवक नाबालिग लड़की को अपने साथ पत्नी की तरह रख रहा था. जब इस बात की जानकारी नाबालिग की मां को हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता को मुक्त करा दिया है, साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है.

accused kidnapped minor and got married in temple
आरोपी ने नाबालिग को अगवा कर मंदिर में रचाई शादी
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:02 PM IST

भोपाल। राजधानी के गुनगा थाने में एक महिला की शिकायत पर उसकी 15 वर्षीय बच्ची को एक घर से मुक्त कराया गया है. बताया जा रहा है कि, 15 साल की नाबालिग को उसके नाना का परिचित घुमाने के लिये अपने साथ ले गया था और पिछले 3 महीने से बंधक बना कर अपने घर मे रखे हुए था. जब नाबालिग की माँ अपने पिता के यहाँ आई, तो उसे इस मामले का पता चला. उसने पुलिस से इस मामले में शिकायत की, तब जाकर नाबालिक को मुक्त कराया गया.

Girl Jumped in Narmada River: प्रेमी शादी के वादे से मुकरा, प्रेमिका ने नदी में लगाई छलांग, देखें वीडियो

आरोपी ने मंदिर में नाबालिग से रचाई शादी: पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस आरोपी को तलाश रही है. भोपाल के गुनगा पुलिस के उपनिरीक्षक रमेश राय ने बताया कि, 15 साल की नाबालिग कस्बे में नाना- नानी के साथ रहती है और वह गांव के ही एक स्कूल से आठवी तक पढ़ने के बाद वह पढ़ाई छोड़ चुकी है. इस पूरे मामले में आरोपी रोहित का पीड़िता के नाना के पास आना-जाना था. इस दौरान नाबालिग उसके संपर्क में आ गई. रोहित उसे घुमाने के बहाने 30 मई को अपने साथ ले गया.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश: आरोप है कि, युवक ने बहला फुसला कर नाबालिग के साथ एक मंदिर में औपचारिक शादी कर ली. आरोपी यह बात जानते हुए भी कि, नाबालिग से शादी नहीं हो सकती. वह उसे पत्नी की तरह साथ रखे हुए था. पीड़िता नाना-नानी के पास चलने को कहती, तो वह उसे धमका देता था. घटना की जानकारी मां को लगी, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. माँ की शिकायत पर पीड़ित नाबालिग को रोहित के चंगुल से छुड़ा लिया गया. पुलिस अब आरोपी रोहित की तलाश कर रही है.

भोपाल। राजधानी के गुनगा थाने में एक महिला की शिकायत पर उसकी 15 वर्षीय बच्ची को एक घर से मुक्त कराया गया है. बताया जा रहा है कि, 15 साल की नाबालिग को उसके नाना का परिचित घुमाने के लिये अपने साथ ले गया था और पिछले 3 महीने से बंधक बना कर अपने घर मे रखे हुए था. जब नाबालिग की माँ अपने पिता के यहाँ आई, तो उसे इस मामले का पता चला. उसने पुलिस से इस मामले में शिकायत की, तब जाकर नाबालिक को मुक्त कराया गया.

Girl Jumped in Narmada River: प्रेमी शादी के वादे से मुकरा, प्रेमिका ने नदी में लगाई छलांग, देखें वीडियो

आरोपी ने मंदिर में नाबालिग से रचाई शादी: पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस आरोपी को तलाश रही है. भोपाल के गुनगा पुलिस के उपनिरीक्षक रमेश राय ने बताया कि, 15 साल की नाबालिग कस्बे में नाना- नानी के साथ रहती है और वह गांव के ही एक स्कूल से आठवी तक पढ़ने के बाद वह पढ़ाई छोड़ चुकी है. इस पूरे मामले में आरोपी रोहित का पीड़िता के नाना के पास आना-जाना था. इस दौरान नाबालिग उसके संपर्क में आ गई. रोहित उसे घुमाने के बहाने 30 मई को अपने साथ ले गया.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश: आरोप है कि, युवक ने बहला फुसला कर नाबालिग के साथ एक मंदिर में औपचारिक शादी कर ली. आरोपी यह बात जानते हुए भी कि, नाबालिग से शादी नहीं हो सकती. वह उसे पत्नी की तरह साथ रखे हुए था. पीड़िता नाना-नानी के पास चलने को कहती, तो वह उसे धमका देता था. घटना की जानकारी मां को लगी, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. माँ की शिकायत पर पीड़ित नाबालिग को रोहित के चंगुल से छुड़ा लिया गया. पुलिस अब आरोपी रोहित की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.