ETV Bharat / city

भोपाल बच्चों को मिलेगी दोगुनी खुशी, अक्टूबर में दस दिन बंद रहेंगे स्कूल, जमकर मनाएं दशहरा और दीपावली का त्योहार - भाेपाल अक्टूबर में दस दिन बंद रहेंगे स्कूल

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने इस बार दशहरा और दीपावली पर कुल दस दिन का अवकाश घोषित करके त्योहार पर बच्चों और अभिभावकों की खुशी को दोगुना कर दिया है. साथ ही अभिभावक यह भी ध्यान रखें कि अक्टूबर में बैंक भी दस दिन बंद रह सकते हैं. इसलिए उससे संबंधित कार्यों को पहले ही निपटा लें. (Bhopal Children will get double happiness)

Bhopal Children will get double happiness
भोपाल बच्चों को दो मिलेगी दोगुनी खुशी
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 6:39 PM IST

भोपाल। साल में दो महीने ऐसे होते हैं जिनमें छुट्टियों की भरमार होती है. पहला महीना अगस्त का होता है तो दूसरा अक्टूबर का. यह दोनों माह ऐसे होते हैं जिनमें बच्चों व सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले रहती है. अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के बाद रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माअष्टमी जैसे बड़े त्योहार पड़ते हैं. इसके चलते स्कूलों, सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों में करीब दस से 12 दिनों का अवकाश मिलता है. इस बार मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने दशहरे और दीपावली के लिए दस दिन की छुट्टी घोषित कर बच्चों के लिए त्योहारों की खुशी दोगुनी कर दी है. स्कूलों में दशहरे पर 4 दिन का और दीपावली पर 6 दिन का अवकाश घोषित किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए दशहरे पर 3 से 6 अक्टूबर तक चार दिन का अवकाश घोषित किया है. जबकि दीपावली पर 22 से 27 अक्टूबर तक 6 दिन की छुट्टी मिलेगी. ये अवकाश विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए रहेगा. (Bhopal schools closed ten days October)

Bhopal Children will get double happiness
भोपाल बच्चों को दो मिलेगी दोगुनी खुशी

बैकों में भी हो सकती की दस दिन की छुट्टीः स्कूल कालेजों के साथ साथ सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों और बैंकों में भी करीब दस दिन का अवकाश अक्टूबर माह में हो सकता है. इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वह त्योहारों की खरीददारी के लिए पैसों का जुगाड़ पहले से ही करके रख लें. इसके अलावा आमजन भी बैंकों से संबंधित अपने सभी कार्यों को छुट्टियों के मद्देनजर जल्द से जल्द निपटाने प्रयास करें. यह भी ध्यान रहे कि बैंकों में चार रविवार और दो शनिवार को भी अवकाश रहता है. (Bhopal celebrate Dussehra and Diwali festival fiercely)

भोपाल। साल में दो महीने ऐसे होते हैं जिनमें छुट्टियों की भरमार होती है. पहला महीना अगस्त का होता है तो दूसरा अक्टूबर का. यह दोनों माह ऐसे होते हैं जिनमें बच्चों व सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले रहती है. अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के बाद रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माअष्टमी जैसे बड़े त्योहार पड़ते हैं. इसके चलते स्कूलों, सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों में करीब दस से 12 दिनों का अवकाश मिलता है. इस बार मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने दशहरे और दीपावली के लिए दस दिन की छुट्टी घोषित कर बच्चों के लिए त्योहारों की खुशी दोगुनी कर दी है. स्कूलों में दशहरे पर 4 दिन का और दीपावली पर 6 दिन का अवकाश घोषित किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए दशहरे पर 3 से 6 अक्टूबर तक चार दिन का अवकाश घोषित किया है. जबकि दीपावली पर 22 से 27 अक्टूबर तक 6 दिन की छुट्टी मिलेगी. ये अवकाश विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए रहेगा. (Bhopal schools closed ten days October)

Bhopal Children will get double happiness
भोपाल बच्चों को दो मिलेगी दोगुनी खुशी

बैकों में भी हो सकती की दस दिन की छुट्टीः स्कूल कालेजों के साथ साथ सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों और बैंकों में भी करीब दस दिन का अवकाश अक्टूबर माह में हो सकता है. इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वह त्योहारों की खरीददारी के लिए पैसों का जुगाड़ पहले से ही करके रख लें. इसके अलावा आमजन भी बैंकों से संबंधित अपने सभी कार्यों को छुट्टियों के मद्देनजर जल्द से जल्द निपटाने प्रयास करें. यह भी ध्यान रहे कि बैंकों में चार रविवार और दो शनिवार को भी अवकाश रहता है. (Bhopal celebrate Dussehra and Diwali festival fiercely)

Last Updated : Sep 9, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.