भोपाल। साल में दो महीने ऐसे होते हैं जिनमें छुट्टियों की भरमार होती है. पहला महीना अगस्त का होता है तो दूसरा अक्टूबर का. यह दोनों माह ऐसे होते हैं जिनमें बच्चों व सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले रहती है. अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के बाद रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माअष्टमी जैसे बड़े त्योहार पड़ते हैं. इसके चलते स्कूलों, सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों में करीब दस से 12 दिनों का अवकाश मिलता है. इस बार मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने दशहरे और दीपावली के लिए दस दिन की छुट्टी घोषित कर बच्चों के लिए त्योहारों की खुशी दोगुनी कर दी है. स्कूलों में दशहरे पर 4 दिन का और दीपावली पर 6 दिन का अवकाश घोषित किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए दशहरे पर 3 से 6 अक्टूबर तक चार दिन का अवकाश घोषित किया है. जबकि दीपावली पर 22 से 27 अक्टूबर तक 6 दिन की छुट्टी मिलेगी. ये अवकाश विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए रहेगा. (Bhopal schools closed ten days October)
बैकों में भी हो सकती की दस दिन की छुट्टीः स्कूल कालेजों के साथ साथ सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों और बैंकों में भी करीब दस दिन का अवकाश अक्टूबर माह में हो सकता है. इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वह त्योहारों की खरीददारी के लिए पैसों का जुगाड़ पहले से ही करके रख लें. इसके अलावा आमजन भी बैंकों से संबंधित अपने सभी कार्यों को छुट्टियों के मद्देनजर जल्द से जल्द निपटाने प्रयास करें. यह भी ध्यान रहे कि बैंकों में चार रविवार और दो शनिवार को भी अवकाश रहता है. (Bhopal celebrate Dussehra and Diwali festival fiercely)