भोपाल। एम्स की खोई हुई साख को वापस लाना नए डायरेक्टर अजय सिंह ने अपने लक्ष्य में शामिल किया है. नए डायरेक्टर के रूप में पहली बार अपने उद्देश्यों को बताते हुए अजय सिंह ने कहा कि, आने वाले दिनों में अब मरीजों को दवाई के लिए एम्स से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. एम्स में ही सस्ती और निशुल्क दवाइयों की व्यवस्था जल्द शुरू की जा रही है. इसके साथ ही छह नए विभागों को भी जल्द चालू किया जाएगा. साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए सेंट्रलाइज्ड ओपीडी तैयार करने की व्यवस्था है. साथ ही बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. ईटीवी भारत ने नए एम्स डायरेक्टर से बात की.
6 नए डिपार्टमेंट खोलने की तैयारी: अजय सिंह ने बताया कि अब मरीजों को 24 घंटे निशुल्क इलाज भी मिल सकेगा. ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि, जो व्यक्ति पैसे देने में समर्थ नहीं होगा, उसको निशुल्क इलाज दिया जाएगा. इसके लिए लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत पर अजय सिंह ने जोर दिया . उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गरीब ना हो वह दूसरों को इसका लाभ दें, क्योंकि अमूमन देखने में आता है कि निशुल्क के चक्कर में कई लोग इस व्यवस्था का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं ऐसे में गरीबों का नुकसान होता है. इसके साथ ही एम्स में 6 नए डिपार्टमेंट भी खोलने की बात अजय सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि अभी कुल 44 डिपार्टमेंट एम्स में हैं. इसमें से 42 काम कर रहे हैं, जबकि 2 में फैकल्टी ही नहीं है. ऐसे में इसके अलावा भी अन्य डिपार्टमेंट भी खोले जाएंगे.