ETV Bharat / city

Bhopal Accused Arrested: क्राइम ब्रांच ने 2 साल से फरार आरोपी को पकड़ा, 1 करोड़ की चरस बरामद, पूछताछ जारी - Crime Branch caught absconding accused for 2 years

भोपाल की गौतम नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो साल से फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ करने पर छिपाई गई एक किलो चरस भी बरामद कर ली गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है.

Action of the team of Bhopal Gautam Nagar Police and Crime Branch
भोपाल गौतम नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 9:52 PM IST

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात मादक पदार्थ के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है. गौतम नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अपराधी की दो साल से तलाश कर रही थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पुलिस ने आठ हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. टीम ने उसके पास से एक किलो चरस भी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि,' मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी विरमा संकत बैरागढ़ के शाधू वासवानी कॉलेज के सामने मौजूद है. सूचना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया'. पूछताछ में उसने अपना नाम विरमा संकत पिता शम्भू संकत (28) इतवारा तिलक मार्केट, तलैया बताया. जब उसे थाने लाकर पूछताछ की गई, तो पता चला कि 1 वर्ष पहले उड़ीसा से 2 किलो चरस खरीदकर लाया था और 1 किलो चरस माया कुबंदिया व रवि उर्फ सोनू लोधी को बेची थी. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने माया और रवि को भी हिरासत में ले लिया.

DSP murder in Haryana: मृतक डीएसपी के परिवार को एक करोड़ देने का ऐलान, कड़ी कार्रवाई का आदेश

किराए के मकान में छुपा कर रखी थी चरस: पकड़े गए आरोपी संकत ने बताया कि, मकान वार्ड नंबर 4 भागीरथ - मेवाड़ा का मकान बेहटा गांव में, उसने एक किलो चरस संभालकर रखी है. पुलिस ने उक्त चरस जब्त कर ली है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ के आस पास बताई जा रही है. आरोपी पर भोपाल के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 8 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी.

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात मादक पदार्थ के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है. गौतम नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अपराधी की दो साल से तलाश कर रही थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पुलिस ने आठ हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. टीम ने उसके पास से एक किलो चरस भी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि,' मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी विरमा संकत बैरागढ़ के शाधू वासवानी कॉलेज के सामने मौजूद है. सूचना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया'. पूछताछ में उसने अपना नाम विरमा संकत पिता शम्भू संकत (28) इतवारा तिलक मार्केट, तलैया बताया. जब उसे थाने लाकर पूछताछ की गई, तो पता चला कि 1 वर्ष पहले उड़ीसा से 2 किलो चरस खरीदकर लाया था और 1 किलो चरस माया कुबंदिया व रवि उर्फ सोनू लोधी को बेची थी. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने माया और रवि को भी हिरासत में ले लिया.

DSP murder in Haryana: मृतक डीएसपी के परिवार को एक करोड़ देने का ऐलान, कड़ी कार्रवाई का आदेश

किराए के मकान में छुपा कर रखी थी चरस: पकड़े गए आरोपी संकत ने बताया कि, मकान वार्ड नंबर 4 भागीरथ - मेवाड़ा का मकान बेहटा गांव में, उसने एक किलो चरस संभालकर रखी है. पुलिस ने उक्त चरस जब्त कर ली है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ के आस पास बताई जा रही है. आरोपी पर भोपाल के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 8 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.