भोपाल। आजादी की 75वीं वर्षगांव पर राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. लाल परेड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर 15 अगस्त को सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इसके बाद प्रदेश के नाम संदेश पढ़ेंगे. मुख्यमंत्री 20 अधिकारी और कर्मचारियों को विशिष्ठ सेवा और सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करेंगे. (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
परेड में होंगे 13 दल: सातंवी वाहिनी के कमांडेंट के मुताबिक, इस बार परेड में 13 दल शामिल होंगे. इसमें एसटीएम, एसएएफ, जीआरपी, हॉक फोर्स, जिला पुलिस बल, होम गार्ड और जेल की प्लाटून होगी. इसके अलावा एनसीसी की दो और स्काउट गाइड की दो टुकडियां होंगी. हर एक टुकड़ी में 45 जवान होंगें और इनके प्लाटून कमांडर होंगे. हालांकि परेड में इस बार अश्वरोही दल को शामिल नहीं किया जाएगा. घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. (Har Ghar Tiranga)
75वें स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल के लाल परेड मैदान में सीएम फहराएंगे तिरंगा
आईआईटी से आईपीएस बने अभिनय होंगे परेड कमांडर: स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमांडर की भूमिका आईपीएस अभिनय विश्वकर्मा निभा सकते हैं. जबलपुर के रहने वाले अभिनय आईआईटी कर चुके हैं और इसके बाद वे आईपीएस बने हैं. (75th Independence day)
लोगों के लिए लगाए गए वॉटर प्रूफ टेंट: स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह में आने वाले लोगों के लिए बारिश के मौसम को देखते हुए वॉटप्रूफ टेंट लगाया गया है. ताकि लोग बिना परेशानी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आनंद उठा सकें. आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर इस बार लाल परेड ग्राउंड पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है.
(Azadi Ka Amrit Mahotsav) (CM Shivraj Will Hoist Tiranga at Nehru Stadium) (13 teams participate in Parade)