23 dec to 29 dec Rashifal : यह साप्ताहिक राशिफल वर्ष 2024 का अंतिम राशिफल है. 2024 के अंतिम सप्ताह के राशिफल में ब्रह्मांड में भारी उथलपुथल होने वाली है. कर्मफलदाता शनिदेव 27 दिसंबर को शतभिषा नक्षत्र से पूर्वा भाद्रपद में प्रवेश करेंगे. वहीं 28 दिसम्बर को सुख समृद्धि के दाता शुक्र मकर राशि के निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर राशि परिवर्तन करेंगे. इसके अलावा ग्रहों के राजा सूर्य 29 दिसम्बर को मूल नक्षत्र से निकलकर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे. ज्योतिषाचार्य पं. अनिल पांडेय के मुताबिक इन सभी परिवर्तनों को असर सभी राशियों पर पड़ेगा. जानें 23 से 29 दिसंबर 2024 तक का0 साप्ताहिक राशिफल.
साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 दिसंबर 2024
मेष लग्न राशि
इस सप्ताह कार्यालय में स्थिति अच्छी रहेगी और भाग्य साथ देगा. धन आने की उम्मीद है. माता- पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. संतान से सहयोग नहीं मिल पाएगा. इस सप्ताह 25,26 और 27 की दोपहर तक का समय उत्तम है. सप्ताह के बाकी दिनों में कार्य सावधानी से करें. इस सप्ताह प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.
वृष लग्न राशि
इस सप्ताह कार्यालय के कार्यों में सफल रहेंगे, भाग्य से मदद मिल सकती है. गलत रास्ते से धन आने का योग है, संतान से सहयोग प्राप्त होगा. छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी और व्यापारियों का व्यापार ठीक चलेगा. माता को कष्ट हो सकता है, वहीं भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे. इस सप्ताह 25,26 और 27 को सतर्क रहकर काम करें. वहीं 27, 28 और 29 दिसंबर को जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है. इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
मिथुन लग्न राशि
इस सप्ताह आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. माता-पिता को तकलीफ हो सकती है और भाग्य का साथ मिलेगा. धन आने का योग है लेकिन कोर्ट कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें. संतान से कोई मदद नहीं मिल पाएगी. इस सप्ताह 23 और 24 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए शुभ है. 27 दिसंबर दोपहर बाद से लेकर 28,29 दिसंबर को अगर आप बीमार हैं, तो स्वस्थ होने लगेंगे. शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
कर्क लग्न राशि
अगर अविवाहित हैं, तो विवाह प्रस्ताव आएंगे और प्रेम संबंध में वृद्धि होगी. भाग्य से मदद नहीं मिलेगी, अगर प्रयास करेंगे तो शत्रुओं को हरा सकते हैं. इस सप्ताह 25,26 और 27 दिसंबर दोपहर तक किसी भी कार्य के लिए लाभदायक है. 27 दिसंबर दोपहर बाद से 28,29 दिसंबर को संतान को कष्ट हो सकता है. इस सप्ताह प्रतिदिन लाल मसूर दाल का दान करें, मंगलवार को हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
सिंह लग्न राशि
कार्यालय में स्थिति सामान्य रहेगी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आपको कष्ट हो सकता है. कोर्ट के कार्यों में सफलता मिल सकती है. अगर कर्ज है, तो कम हो सकता है. संतान से सहयोग प्राप्त होगा. इस सप्ताह सभी दिन सामान्य हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
कन्या लग्न राशि
इस सप्ताह प्रयास करेंगे, तो अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं. संतान से सहयोग प्राप्त होगा और भाग्य से मदद मिलेगी. इस सप्ताह प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है, लंबी यात्रा का योग बन सकता है. इस सप्ताह 23, 24 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए लाभदायक हैं. सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं. गरीबों के बीच कंबल का दान दें, सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
तुला लग्न राशि
इस सप्ताह प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है, संतान से सहयोग प्राप्त होगा, भाई बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है. आपका, जीवनसाथी और माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा.इस सप्ताह 25, 26 और 27 दिसंबर दोपहर तक का समय ठीक है. इस सप्ताह धन की प्राप्ति हो सकती है. 23, 24 दिसंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन उड़द दाल का गरीबों क दान करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
वृश्चिक लग्न राशि
इस सप्ताह व्यापार में प्रगति हो सकती है. अविवाहितों के विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, भाग्य से मदद मिल सकती है, धन प्राप्त होने की आशा है. इस सप्ताह 25,26 और 27 दिसंबर दोपहर तक का समय सावधान रहने का है. इस सप्ताह स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है. इस सप्ताह गरीबों के बीच शक्कर का दान दें व मंदिर के पुजारी को सफेद वस्तुओं का दान दें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
धनु लग्न राशि
इस सप्ताह आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, माता-पिता को परेशानी हो सकती है. भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे, धन आने की उम्मीद है. कार्यालय में स्थिति ठीक रहेगी. इस सप्ताह 23, 24 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त हैं. 27, 28 और 29 दिसंबर को कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है. सफलता तभी मिलेगी, जब सावधानी से कार्य करेंगे. इस सप्ताह काली उड़द का दान दें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
मकर लग्न राशि
इस सप्ताह आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा, कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी. भाग्य साथ देगा और धन आ सकता है. लंबी यात्रा का योग हैं. भाई बहनों के साथ तनाव होगा. इस सप्ताह 25 , 26 और 27 दिसंबर दोपहर तक किसी भी कार्य करने के लिए उपयुक्त हैं. 27 दिसंबर दोपहर बाद से 28,29 दिसंबर को धन संबंधी कार्य में सावधानी बरतें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
कुंभ लग्न राशि
इस सप्ताह धन आने का योग है. कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी, भाग्य थोड़ा कम साथ देगा. माता-पिता का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है. इस सप्ताह 23, 24 दिसंबर सावधानी पूर्वक कार्य करें. 27, 28 और 29 दिसंबर को राज्य या कार्यालय के कार्य में सावधानी बरतें, पिता का ख्याल रखें. इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
मीन लग्न राशि
इस सप्ताह कार्यालय में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, धन आने की उम्मीद है. भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा. छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है. कचहरी के कार्यों में सावधानी रखें. इस सप्ताह 23, 24 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. बाकी सभी दिन सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
23 से 29 दिसंबर 2024 के बीच जन्में शिशुओं का भविष्यफल
सप्ताह के प्रारंभ से लेकर 25 दिसंबर को 1:55 AM रात तक जन्मे बच्चों की राशि कन्या होगी. ये बच्चे शत्रुहंता, भाग्यशाली और प्रतिष्ठावांन होंगे. 25 दिसंबर के 1:55 AM रात से लेकर 27 दिसंबर के 1:30 PM दिन तक जन्में बच्चों की राशि तुला होगी. ये बच्चे भाई बहनों के प्रिय और समाज में प्रतिष्ठित होंगे. 27 दिसंबर के 1:30 PM दिन से लेकर 29 दिसंबर को 11:30 PM रात तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि वृश्चिक रहेगी. ये बच्चे उत्तम व्यापारी, धनी और समाज में प्रतिष्ठा वाले होंगे.
यह भी पढ़ें-