ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार के एक साल, कांग्रेस ने गिनाई उपलब्धियां - bhopal news

कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने से पहले कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. कांग्रेस ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां 1 करोड़ 86 हजार परिवार यानी 5 करोड़ 43 लाख नागरिक इंदिरा गृह ज्योति योजना के दायरे में आ गये हैं.

before-the-completion-of-1-year-of-kamal-nath-government-the-congress-made-the-achievements-said-more-than-5-crore-citizens-are-getting-indira-griha-jyoti-yojana-benefits-in-bhopal
कमलनाथ सरकार के 1 साल पूरे होने से पहले कांग्रेस ने गिनाई उपलब्धियां
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 9:00 PM IST

भोपाल। आगामी 17 दिसंबर को कमलनाथ को मुख्यमंत्री बने 1 साल पूरे हो जाएंगे. कांग्रेस प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के प्रचार- प्रसार में जुट गई है. कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जहां 1 करोड़ 86 हजार परिवार, यानी 5 करोड़ 43 लाख नागरिक इंदिरा गृह ज्योति योजना के दायरे में आ गए हैं.

कमलनाथ सरकार के 1 साल पूरे होने से पहले कांग्रेस ने गिनाई उपलब्धियां

दुबे ने बताया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना के माध्यम से मात्र एक रुपये प्रति यूनिट की दर से 100 यूनिट से 150 यूनिट तक बिजली उपभोक्ताओं उपलब्ध करवाई जा रही रही है. इस समय प्रदेश में बिजली के 1 करोड़ 16 लाख 97 हजार 880 घरेलू उपभोक्ता हैं. उन्होंने बताया कि 86.22 प्रतिशत लोगों को न सिर्फ बेहद सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जा रही हैं, बल्कि 150 यूनिट तक 86 प्रतिशत प्रदेश के नागरिक बिजली खर्च करके बचत भी कर रहे हैं.

इन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिक लाभ
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में सर्वाधिक लाभ इंदौर शहर के 3 लाख 29 हजार 103 परिवारों को मिल रहा है, पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में छिंदवाड़ा 3 लाख 43 हजा 932, सागर में 3 लाख 33 हजार 577 उपभोक्ताओं को और मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत गुना में 2 लाख 74 हजार 679 उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ मिला है.

बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस ने इस मौके पर पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अजय दुबे ने कहा कि 'बीजेपी ने पहले तो किसानों के सीने में गोलियां दाग दीं और अब चुनाव हारने के बाद से प्रदेश के किसानों के खिलाफ प्रतिशोध की आग में जले जा रहे हैं'. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद रबी सीजन के दिसम्बर माह के आवंटन 3 लाख 70 हजार मीट्रिक टन की तुलना में मोदी सरकार ने मात्र 1 लाख 65 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति मध्यप्रदेश को की . जिससे प्रदेश में कृत्रिम संकट पैदा हो जाय और कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल किया जा सके'.

अभय दुबे का कहना है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने फिर रबी सीजन में केंद्र पर दवाब बनाया और प्रदेश के किसानों से प्रतिशोध लेने लगे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार को केंद्र सरकार ने अब तक कुल मिलाकर 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध करवाई है. यूरिया को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त निर्देशों के चलते प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी नहीं हो रही है. साथ ही सोसायटी और निजी क्षेत्र से खाद वितरण की 60- 40 प्रतिशत की व्यवस्था को भी बदलकर 80-20 प्रतिशत किया जाएगा. जिससे प्रदेश के किसानों को कोई समस्या न हो.

भोपाल। आगामी 17 दिसंबर को कमलनाथ को मुख्यमंत्री बने 1 साल पूरे हो जाएंगे. कांग्रेस प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के प्रचार- प्रसार में जुट गई है. कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जहां 1 करोड़ 86 हजार परिवार, यानी 5 करोड़ 43 लाख नागरिक इंदिरा गृह ज्योति योजना के दायरे में आ गए हैं.

कमलनाथ सरकार के 1 साल पूरे होने से पहले कांग्रेस ने गिनाई उपलब्धियां

दुबे ने बताया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना के माध्यम से मात्र एक रुपये प्रति यूनिट की दर से 100 यूनिट से 150 यूनिट तक बिजली उपभोक्ताओं उपलब्ध करवाई जा रही रही है. इस समय प्रदेश में बिजली के 1 करोड़ 16 लाख 97 हजार 880 घरेलू उपभोक्ता हैं. उन्होंने बताया कि 86.22 प्रतिशत लोगों को न सिर्फ बेहद सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जा रही हैं, बल्कि 150 यूनिट तक 86 प्रतिशत प्रदेश के नागरिक बिजली खर्च करके बचत भी कर रहे हैं.

इन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिक लाभ
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में सर्वाधिक लाभ इंदौर शहर के 3 लाख 29 हजार 103 परिवारों को मिल रहा है, पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में छिंदवाड़ा 3 लाख 43 हजा 932, सागर में 3 लाख 33 हजार 577 उपभोक्ताओं को और मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत गुना में 2 लाख 74 हजार 679 उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ मिला है.

बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस ने इस मौके पर पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अजय दुबे ने कहा कि 'बीजेपी ने पहले तो किसानों के सीने में गोलियां दाग दीं और अब चुनाव हारने के बाद से प्रदेश के किसानों के खिलाफ प्रतिशोध की आग में जले जा रहे हैं'. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद रबी सीजन के दिसम्बर माह के आवंटन 3 लाख 70 हजार मीट्रिक टन की तुलना में मोदी सरकार ने मात्र 1 लाख 65 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति मध्यप्रदेश को की . जिससे प्रदेश में कृत्रिम संकट पैदा हो जाय और कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल किया जा सके'.

अभय दुबे का कहना है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने फिर रबी सीजन में केंद्र पर दवाब बनाया और प्रदेश के किसानों से प्रतिशोध लेने लगे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार को केंद्र सरकार ने अब तक कुल मिलाकर 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध करवाई है. यूरिया को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त निर्देशों के चलते प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी नहीं हो रही है. साथ ही सोसायटी और निजी क्षेत्र से खाद वितरण की 60- 40 प्रतिशत की व्यवस्था को भी बदलकर 80-20 प्रतिशत किया जाएगा. जिससे प्रदेश के किसानों को कोई समस्या न हो.

Intro:भोपाल। आगामी 17 दिसंबर को कमलनाथ को मुख्यमंत्री बने 1 साल होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में कमलनाथ ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे।जिन्होंने अपनी सरकार बनने के एक वर्ष से भी कम समय में प्रगति के इतने सौपान हासिल किये हैं। आज यह बताते हुए हमें गौरव का अनुभव हो रहा है कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसके 1 करोड़ 86 हजार परिवार अर्थात 05 करोड़ 43 लाख नागरिक ‘इंदिरा गृह ज्योति योजना’ के दायरे में आ गये हैं। इंदिरा गृह ज्योति योजना के माध्यम से मात्र एक रूपये प्रति यूनिट की दर से 100 यूनिट तक बिजली, 150 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल घरेलू बिजली के उपभोक्ता 1,16,97,880 है।



Body:उन्होंने बताया कि इसका अर्थ है कि 86.22 प्रतिशत लोगों को न सिर्फ बेहद सस्ती बिजली हम उपलब्ध करा पा रहे हैं, अपितु 150 यूनिट तक 86 प्रतिशत प्रदेश के नागरिक बिजली खर्च करके उसकी बचत भी कर रहे हैं।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में सर्वाधिक लाभ इंदौर शहर के 329103 उपभोक्ताओं को, पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में छिंदवाड़ा 343932 और सागर में 333577 उपभोक्ताओं को तथा मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत गुना में 274679 उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ मिला है।

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पहले तो किसानों के सीने में गोलियां दाग दीं, अब वे चुनाव हारने के बाद से प्रदेश के किसानों के खिलाफ प्रतिशोध की आग में जले जा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पिछले रबी सीजन 2018-19 के दिसम्बर माह के आवंटन 3 लाख 70 हजार मीट्रिक टन की तुलना में केंद्र की भाजपा सरकार ने मात्र 1 लाख 65 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति मध्यप्रदेश को की थी और एक कृत्रिम संकट पैदा किया गया, ताकि कांगे्रस सरकार की छवि को धूमिल किया जा सके। मगर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने तत्परता से तीन दिन दिल्ली रूककर यूरिया की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करायी। Conclusion:अभय दुबे का कहना है कि प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने फिर रबी सीजन 2019-20 में केंद्र पर दवाब बनाया और प्रदेश के किसानों से प्रतिशोध लेने लगे। मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र से 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया की मांग की थी, मगर केंद्र ने 15 लाख 40 हजार मीट्रिक टन ही स्वीकृत किया और अक्टूबर माह में स्वीकृति के अनुसार 4 लाख 25 हजार मीट्रिक टन के एवज में मात्र 2 लाख 98 हजार मीट्रिक टन दिया। नवम्बर माह में 4 लाख 50 हजार मीट्रिक टन की स्वीकृति की तुलना में 4 लाख मीट्रिक टन दिया और वर्तमान दिसम्बर माह की 4.25 लाख मीट्रिक टन की स्वीकृति में अब तक जो रैक पहुंच चुकी है और रास्त में है, कुल मिलाकर 50 हजार मीट्रिक टन दिया है। अपेक्षा है कि दिसम्बर माह में पुराने माह की प्रतिपूर्ति की जायेगी।
जनवरी माह में 1 लाख 50 हजार मीट्रिक टन तथा फरवरी-मार्च में 25-25 मीट्रिक टन अपेक्षित है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के चलते मध्यप्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी नहीं हो रही है। साथ ही जो सोसायटी और निजी क्षेत्र से खाद वितरण की 60-40 प्रतिशत की व्यवस्था थी, उसे बदलते हुए कल तक 80-20 प्रतिशत किया जायेगा, ताकि प्रदेश के किसानों को कोई असुविधा न हो।
Last Updated : Dec 3, 2019, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.