भोपाल। देशभर में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते मध्य प्रदेश सहित राजधानी भोपाल की अधिकतर एटीएम कैश आउट हो गए हैं. प्रदेश में विभिन्न बैंकों के करीब 10,000 से अधिक एटीएम संचालित हो रहे हैं और वहीं भोपाल में 1050 एटीएम है, इनमें से 75 फीसदी एटीएम कैश आउट हो गए हैं. जिसके चलते कैश नहीं मिलने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है.(MP ATM cash out due to strike)
राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का दूसरा दिन: राजधानी भोपाल में 29 मार्च से शुरू हुई बैंक कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के चलते बैंकों में कामकाज नहीं हुआ, इससे सबसे ज्यादा दिक्कत एटीएम में हुई क्योंकि राजधानी में संचालित 1050 ऐसे 75 फीसदी एटीएम कैश आउट हो गए हैं. मध्य बैंक अमलाई एसोसिएशन के महासचिव बीके शर्मा के मुताबिक, शनिवार और रविवार को अवकाश होने की वजह से बैंक बंद थे इसलिए एटीएम में कैश जमा नहीं किया जा सका.
रैली निकाल कर जताया विरोध: बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान हर बार राजधानी की प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के सामने इकट्ठे होकर प्रेस कॉम्प्लेक्स के चारों तरफ रैली निकालते थे, लेकिन इस बार प्रशासन ने अनुमति नहीं दी जिसके चलते बैंक कर्मचारियों ने यूको बैंक की जोनल ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकालकर अपना विरोध जताया.