भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 22 अप्रैल को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. वह तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन का में शामिल होंगे. यह आयोजन जंबूरी मैदान पर होगा. गृहमंत्री के आने से पहले यहां तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित अन्य दिग्गज नेताओं के कटआउट बनाए जा रहे हैं. बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं, ताकि सबसे आखिर में बैठे लोग भी आसानी से शाह को देख व सुन सकें. भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे पंडाल में ठंडी हवा एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.
आदिवासी वोट बैंक पर भाजपा की नजर: भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष (kushabhau thackeray birth centenary) के मौके पर अनेक कार्यक्रम कर रही है. चूंकि अगले साल विधानसभा चुनाव भी होना है. जिसकी तैयारी पार्टी ने अभी से शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में जंबूरी मैदान पर भाजपा का मेगा कार्यक्रम होने जा रहा है. माना जा रहा है कि इस आयोजन के जरिए भाजपा एक बार फिर आदिवासी वोटबैंक के साथ अन्य मजदूर वर्ग को साधेगी.
पांच हेलीपेड बनाए गए: अमित शाह हेलीकॉप्टर से स्टेट हैंगर पहुंचेंगे. वहां से कान्हासैया केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी जाएंगे. यहां पर 48 वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. फिर दोपहर 1 बजे जंबूरी मैदान में पहुंचेंगे. यहां 1 से 3 बजे तक तेंदुपत्ता हितग्राही सम्मेलन में रहेंगे. शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए पांच हेलीपेड तैयार किए गए हैं. उनमें से किसी एक पर शाह का विमान उतरेगा. उनके आने से पहले ही सुरक्षा टीमें कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगी. ताकि आखिरी समय किसी तरह की कोई घटना न हो.
तेंदूपत्ता संग्राहकों को सरकार देगी सौगात: सरकार ने मध्यप्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तेंदूपत्ता (Tendupatta collectors worker event) बेचने का काम ग्राम वन समिति, ग्राम सभा को देने का निर्णय लिया है. जिसके बाद अब वन उपज बांस, बल्ली और जलाऊ लकड़ी पर वन समितियों का अधिकार होगा. कटाई से जो इमारती लकड़ी हासिल हो रही है उसका भी एक अंश समिति को दिया जाएगा. राज्य सरकार ने देवारण्य योजना में वन उत्पाद और वन औषधि को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया है. जिसके बाद अब सरकार अमित शाह की मौजूदगी में प्रदेश के लाखों आदिवासियों को तेंदूपत्ता संग्रहण का बोनस देने की तैयारी में है.
(Mission MP 2023) (Tribal mega event in Bhopal) (Amit shah will come to Bhopal)