भोपाल। भाजपा विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के लिए जोरदार तैयारियां कर रही है. हाल ही में सीएम ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन और कन्या विवाह योजना को भी दोबारा लॉन्च किया है. तीर्थ दर्शन ट्रेन रवाना हो चुकी है, तो कन्या विवाह योजना में सीएम अपने गृहजिले सीहोर में 500 जोड़ों का विवाह-निकाह करा इसकी शुरूआत कर चुके हैं. महिलाओं और बुजुर्गों के दी गई इन सौगातों के बाद अब आदिवासी वोट बैंक को भी साधने की कोशिश जारी है. शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के हाथों 35 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि वितरण करा कर बीजेपी इस मामले में कांग्रेस से कहीं आगे दिखाई देने लगी है.
2023 में जीत के लिए झोंकी पूरी ताकत: कार्यक्रम को मेगा इवेंट बनाने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री भी भोपाल पहुंचे. केंद्रीय गृहमंत्री ने भी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कई घोषणाएं की. अमित शाह ने मंच से प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी जमकर तारीफ की. दूसरी तरफ मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने इस आयोजन को मेगा इवेंट बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए तेंदुपत्ता संग्राहकों के बोनस वितरण कार्यक्रम के जरिए पार्टी आदिवासी समुदाय में अपना वोट बैंक मजबूत बनाने की कोशिशें में तेजी लाती दिखाई दी. हाल ही में हुए उपचुनावों में कांग्रेस से कई आदिवासी बहुल सीटों को छीनने में सफल भी हुई है. यही वजह है कि पार्टी आदिवासी बहुल 100 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर फोकस करते हुए ऐसे आयोजनों और योजनाओं पर फोकस कर रही है जो आदिवासियों के हित में हों यही वजह है प्रदेश बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसे कार्यक्रमों को भव्य बना रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आदिवासी सम्मेलन में शिरकत कर चुके हैं. टंट्या भील की जयंती कार्यक्रम को भी बीजेपी ने भव्य तरीके से मनाया और उनके नाम पर रेलवे स्टेशन का नामकरण भी किया गया. इससे साफ है कि पिछली बार सत्ता से कुछ दूर रह गई बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. (Tribal mega event in Bhopal) (Amit Shah Bhopal visit today)(BJP Mission 2023)
827 वन ग्राम राजस्व ग्राम में परिवर्तित : गृह मंत्री शाह ने कहा कि आज एक ही बार में 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों को परिवर्तन किया है, ये आपके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाने का फैसला है. राज्य में हमारा भी हिस्सा है इस अधिकार के साथ आज यहां से जाएंगे. उन्होंने कहा कि 2022 के अंत के पहले अपना घर देने का संकल्प पीएम मोदी द्वारा किया गया है, हर घर में बिजली पहुंचाने, शौचालय बनाने का काम समाप्त हो गया है. अब हर घर में नल से जल पहुंचाने का प्रयोग शुरू हो गया है जो 2024 तक पूरा हो जाएगा.
आदिवासियों के हित के काम अब रुकने वाले नहीं: अमित शाह ने कहा कि दस वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद में 2 सौ प्रतिशत की वृद्धि मध्यप्रदेश ने की है, ये रुकने वाले कार्य नहीं है. जितने भी कार्य जनजाति भाइयों के लिए हमने घोषित किए हैं वे सभी पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि मैं शिवराज जी और उनकी टीम को जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए शुरु किए फैसलों के लिए बधाई देता हूं. प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय हितों के लिए किये गये काम अब रुकने वाले नहीं है.
जनजातीय जीवन में बदलाव ही हमारा लक्ष्य: सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, अमित शाह जी ने एक झटके में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दिया, कहीं कोई अशांति नहीं हुई. जबलपुर में आपके आगमन पर हमने जो फैसले किए थे, उसे एक-एक कर लागू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीब की जिंदगी बदलने के लिए मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया जा रहा है, जो प्रदेश के जंगल पर अधिकार वनोपज आश्रित जनजातीय भाई-बहनों का है. आपके जीवन में बदलाव ही हमारा लक्ष्य है. सीएम ने घोषणा की कि जंगल की जमीन पर अब आदिवासियों का हक होगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अब कोई भी गरीब परिवार बिना जमीन के नहीं रहेगा.
कांग्रेस पर बरसे सीएम: सीएम ने कहा कि जब 9 महीने पहले गृहमंत्री जबलपुर आए थे, तब हमने हमने जनजाति भाई बहनों की जिंदगी बदलने वाले 14 फैसले किए थे, मैं गर्व से कह रहा हूं की जो फैसले हमने जबलपुर में किए थे आज एक-एक करके उनको जमीन पर उतार रहे हैं. उन्होंने कहा कि वनवासी भाई-बहनों की जिंदगी बदलने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है, जो कांग्रेस ने अपने 70 साल के शासन में कभी नहीं किया. कांग्रेस ने सिर्फ वादे किये, छल किये, कोई काम नहीं किया.
सरकार ने जनजाति भाइयों को बनाया जंगलों का मालिक: कार्यक्रम 'वन समितियों का सम्मेलन' को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहली बार देश में कोई राज्य सरकार जंगलों का मालिक जनजाति भाइयों को बनाने का काम कर रही है, पहली बार जंगल से जो भी कमाई होगी इसका 20 प्रतिशत हिस्सा वन समिति के हाथ में सौंपकर आपको इसका सीधा मालिक बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 21 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी रहती है, जब तक जनजाती भाइयों-बहनों का कल्याण नहीं होता, प्रदेश का कल्याण नहीं होता.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी गरीबों के कल्याण के लिए सरकार चला रहे हैं, उनके नेतृत्व में हमने फैसला किया कि जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में रहने की जमीन का मालिक बनाया जायेगा.
BJP अब सोशल मीडिया पर भी आक्रामक रुख अपनाएगी, cyber warriors की फौज को दी जिम्मेदारी
ये हुए शामिल: इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के साथ एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय नागरिक उड्ययन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, निशिथ प्रमाणिक, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अमित शाह का स्थानीय जनजातीय कलाकारों द्वारा निर्मित काष्ठ कला, तीर कमान व हस्तनिर्मित जैकेट भेंटकर अभिनंदन किया गया.
48 वीं पुलिस विज्ञान कांग्रेस का किया शुभारंभ : शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का भी शुभारंभ किया. इसके साथ ही सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग (CAPT) में हुए आयोजन में शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश के भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अब अंग्रेजों की डंडा मार पुलिस नहीं चलेगी, नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी है.