ETV Bharat / city

Fuel Rates: पेट्रोल-डीजल के बाद आज से CNG, PNG भी हुई महंगी

देश में पेट्रोल- डीजल के दामों के साथ आज से सीएनजी (CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) (PNG) दोनों के दामों में इज़ाफा हो गया है.

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 9:25 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 11:07 AM IST

Petrol and diesel rates raised
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

हैदराबाद/भोपाल। पेट्रोल- डीजल के दामों में जहां लगातार उछाल देखा जा रहा है वहीं, आज से कई शहरों में सीएनजी (CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) (Piped Natural Gas) (PNG) दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. सीएनजी और पीएनजी के दामों में 2 रुपए से अधिक का इजाफा किया गया है. अक्टूबर के महीने में दूसरी बार ये दाम बढ़े हैं. देश की राजधानी दिल्ली में आज से CNG के दाम 49 रुपए 76 पैसे प्रति किलो हो गए हैं, जबकि कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 66 रुपए 54 पैसे प्रति किलो के हिसाब से CNG मिलेगी.

  • Indraprastha Gas Limited announces revision in its domestic PNG price w.e.f., 13th October 2021.

    — Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • With effect from 6 am on 13th October 2021, the CNG price in Karnal & Kaithal would be Rs. 57.10/- per Kg.

    — Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11/- प्रति SCM होगी. आज से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 34.86/- प्रति एससीएम होगी. गुरुग्राम में PNG के दाम 33.31/- पर SCM होंगे.

अक्टूबर माह लोगों के लिए आफत बनकर आया है. महीने की शुरुआत से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. क्रूड ऑयल महंगा होने से यह बदलाव हो रहा है. सितंबर में मध्य प्रदेश में 109 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला पेट्रोल 113 रुपये को पार कर गया है. यह स्थिति देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में भी है. बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. आज इंदौर में पेट्रोल 113.12 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा. वहीं दिल्ली में पेट्रोल 102.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

इसलिए भी बढ़ते हैं तेल के दाम
दरअसल, मध्य प्रदेश (MP) में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स (Tax on Petrol and Diesel) लगाया जाता हैं. इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है. वहीं यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है.

एमपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
भोपाल में पेट्रोल (Petrol) के दाम बुधवार को 112.96 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, डीजल की कीमत 102.25 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. जबलपुर में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 113.17 और 102.47 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इसके अलावा ग्वालियर में पेट्रोल के दाम 112.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 104.44 और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकेगा. इसी प्रकार मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इस तरह मुंबई में पेट्रोल 110.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

यहां जानें आज के रेट

शहर पेट्रोल के दाम(रुपये प्रति लीटर)डीजल के दाम(रुपये प्रति लीटर)
भोपाल 112.96102.25
इंदौर 113.12102.42
ग्वालियर 112.90102.19
जबलपुर 113.17102.47
दिल्ली 104.4493.17
मुंबई110.6599.72

Today Diesel Petrol Rate: आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज की कीमतें

जानें कैसे तय होती है तेल की कीमत?

दरअसल, भारत में तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) , इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट (Petrol Diesel Price Update) करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है.ऐसे जानें अपने शहर में तेल के ताजा भावअगर आप घर बैठे पेट्रोल डीजल की नई कीमत जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान है. दरअसल, आप एसएमएस (SMS) के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत का हाल आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

हैदराबाद/भोपाल। पेट्रोल- डीजल के दामों में जहां लगातार उछाल देखा जा रहा है वहीं, आज से कई शहरों में सीएनजी (CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) (Piped Natural Gas) (PNG) दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. सीएनजी और पीएनजी के दामों में 2 रुपए से अधिक का इजाफा किया गया है. अक्टूबर के महीने में दूसरी बार ये दाम बढ़े हैं. देश की राजधानी दिल्ली में आज से CNG के दाम 49 रुपए 76 पैसे प्रति किलो हो गए हैं, जबकि कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 66 रुपए 54 पैसे प्रति किलो के हिसाब से CNG मिलेगी.

  • Indraprastha Gas Limited announces revision in its domestic PNG price w.e.f., 13th October 2021.

    — Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • With effect from 6 am on 13th October 2021, the CNG price in Karnal & Kaithal would be Rs. 57.10/- per Kg.

    — Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11/- प्रति SCM होगी. आज से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 34.86/- प्रति एससीएम होगी. गुरुग्राम में PNG के दाम 33.31/- पर SCM होंगे.

अक्टूबर माह लोगों के लिए आफत बनकर आया है. महीने की शुरुआत से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. क्रूड ऑयल महंगा होने से यह बदलाव हो रहा है. सितंबर में मध्य प्रदेश में 109 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला पेट्रोल 113 रुपये को पार कर गया है. यह स्थिति देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में भी है. बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. आज इंदौर में पेट्रोल 113.12 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा. वहीं दिल्ली में पेट्रोल 102.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

इसलिए भी बढ़ते हैं तेल के दाम
दरअसल, मध्य प्रदेश (MP) में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स (Tax on Petrol and Diesel) लगाया जाता हैं. इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है. वहीं यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है.

एमपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
भोपाल में पेट्रोल (Petrol) के दाम बुधवार को 112.96 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, डीजल की कीमत 102.25 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. जबलपुर में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 113.17 और 102.47 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इसके अलावा ग्वालियर में पेट्रोल के दाम 112.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 104.44 और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकेगा. इसी प्रकार मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इस तरह मुंबई में पेट्रोल 110.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

यहां जानें आज के रेट

शहर पेट्रोल के दाम(रुपये प्रति लीटर)डीजल के दाम(रुपये प्रति लीटर)
भोपाल 112.96102.25
इंदौर 113.12102.42
ग्वालियर 112.90102.19
जबलपुर 113.17102.47
दिल्ली 104.4493.17
मुंबई110.6599.72

Today Diesel Petrol Rate: आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज की कीमतें

जानें कैसे तय होती है तेल की कीमत?

दरअसल, भारत में तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) , इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट (Petrol Diesel Price Update) करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है.ऐसे जानें अपने शहर में तेल के ताजा भावअगर आप घर बैठे पेट्रोल डीजल की नई कीमत जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान है. दरअसल, आप एसएमएस (SMS) के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत का हाल आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 13, 2021, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.