भोपाल। मध्य प्रदेश में 20 जुलाई से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. सत्र को लेकर आज विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें विधानसभा के मानसून सत्र को स्थगित करने का फैसला लिया गया. ये फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लिया गया है.
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे. कोरोना के चलते बजट सत्र को स्थगित किया गया है. इससे पहले भी कमलनाथ सरकार के समय बजट सत्र स्थगित कर दिया गया था.