सिंगरौली। पूर्व नेता प्रतिपक्ष सीधी- सिंगरौली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल ने आज सिंगरौली में करीब आधा दर्जन सभाओं को संबोधित किया, इसके बाद अजय सिंह ने सिंगरौली जिले के ब्राह्मणों से तिलक लगवाकर जीत का आशार्वाद मांगा.
अजय सिंह राहुल ने सीधी-सिंगरौली लोकसभा संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी होने के नाते सिंगरौली जिले के ब्राह्मणों की सभा लेते हुए तिलक लगवाकर जीत का आशीर्वाद मांगा. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं सेवा की पूंजी लेकर आपके पास आया हूं जो हमारे पिता दाऊ साहब ने मुझे सौंपी थी. चाहे चुरहट हो या फिर भोपाल हमेशा जरूरतमंदों के लिए दरवाजे खुले रहते हैं. जो भी व्यक्ति हमारे दरवाजे पर जाता है उसकी हर संभव मदद की जाती है'.
वोट की अपील करते हुये अजय सिंह ने कहा कि 'पहली बार अपनी खातिर वोट मांग रहा हूं. वैसे तो हर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आता रहा हूं लेकिन इस बार मैं अपने लिए वोट मांगने आया हूं. दाऊ साहब के जमाने में सीधी सिंगरौली का आदमी हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर अपना परिचय देता था तो उसे सम्मान मिलता'. वहीं हाल ही में प्रदेश में हुई छापेमार कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति की उम्मीद नहीं थी. चुनाव में सरकार की तरफ से किसी के ऊपर छापामार कार्रवाई नहीं होना चाहिये.