भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले दिनों लगातार हुई लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के गिरफ्तार होने का सिलसिला जारी है. इस बार भोपाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी इलियास खां को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच सीएम द्विवेदी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और थाना ऐशबाग की टीम ने घेराबंदी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी इलियास खां के पास से सोने, चांदी के जेवरात, हाथ घड़ी और 85 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
इसके साथ ही आरोपी इलियास खां के पास से कुल 9 लाख रुपये की मसरूका भी जब्त की गई है. गौरतलब है कि इलियास खां के खिलाफ शहर के कई थानों में नकबजनी, चोरी के कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद इलियास खां ने कई चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. वहीं पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ में कई और लूट की वारदातों का पर्दाफाश हो सकता है.