भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला से पहले दोस्ती की थी और उससे शादी का वादा किया था. जिसके बाद उसने महिला से शारीरिक संबंध बनाए थे. महिला द्वारा आरोपी को शादी के लिए कहे जाने पर उसने शादी के लिए साफ इनकार कर दिया और उससे कहा कि वह उससे प्यार नहीं करता है.
- 2 वर्षों से संबंध बना रहा था आरोपी
आरोपी महिला के साथ पिछले 2 वर्षों से शारीरिक संबंध बना रहा था. पीड़ित महिला के मुताबिक, जब उसने उससे शादी के लिए बोला तो उसने उसे मारने की धमकी दी. जिसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई और अब आरोपी को गिरफ्तार किया है.
एमपी के सभी शहरों में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक फुल लॉकडाउन
- कोर्ट में पेश कर आरोपी को भेजा जाएगा जेल
पुलिस अधीक्षक नार्थ एसपी विजय खत्री ने मामले पर बताया कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जल्द ही न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.