भोपाल। राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है, जहां 49 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. यहां लगातार रिकवरी रेट से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.
कांग्रेस विधायक के बाद अब बीजेपी विधायक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. मालवा क्षेत्र के विधायक और उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वरिष्ठ विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही बीजेपी के अन्य विधायकों में भी हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि एक दिन पहले यानि 19 जून को विधायक राज्यसभा में वोटिंग के लिए शामिल हुए थे और लगातार हो रही बीजेपी की बैठकों में भी इनकी उपस्थिति रही थी.
बीजेपी विधायक ने कल शाम को ही राज्यसभा वोटिंग के बाद अपना सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव पाई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक विधायक में कोरोना वायरस के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं. उन्हें बुखार और सर्दी-खांसी की परेशानी भी हो रही है.
इसके अलावा 49 पॉजिटिव मामलों में बंगरसिया के सीआरपीएफ कैंपस से तीन जवानों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गई है.
हॉटस्पॉट में जब्दील ऐशबाग से भी 4 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा मेरिट हॉस्टल से दो संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं शहर के इमामबाड़ा, जहांगीराबाद, शाहजहानाबाद, अशोका गार्डन, पिपलानी, बैरागढ़ सहित कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.