भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 2332 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,95,511 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,986 हो गया है. आज 1261 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,74429 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 17096 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में बुधवार को 643 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 69,671 हो गई है. इंदौर में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 960 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 214 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 64,738 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3973 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में बुधवार को 498 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 51451 हो गई है. बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 632 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 382 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 46,592 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4227 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में बुधवार को 161 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 19005 हो गई है. बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है,जबलपुर में बुधवार तक कुल 265 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 99 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 17506 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1234 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में बुधवार को 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17535 गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,ग्वालियर में बुधवार तक कुल 236 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 40 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16758 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 541 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.