भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजधानी भोपाल में सख्त लॉकडाउन किया गया है. राजधानी के कुल 84 कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है. जबकि जेपी अस्पताल, एम्स और एडवांस मेडिकल कॉलेज समेत एयरपोर्ट रोड स्थित हज हाउस को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों और कंटोनमेंट इलाकों में कुल 1 हजार 905 लोगों को रखा गया है. जबकि भोपाल में अब तक 600 टीमें करीब साढ़े तीन लाख लोगों का सर्वे कर चुकी है.
भोपाल के जिन 84 क्षेत्रों को कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया, उन्हें पूरे तरीके से सील कर दिया गया है. इन इलाकों में लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर्स और कंटोनटमेंट एरिया में पूरी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. इस पूरे एरिया में 1 हजार 298 परिवार भी रहते हैं. एयरपोर्ट रोड स्थित हज हाउस में करीब 290 जमातियों को क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क कर रही है. जबकि डॉक्टर्स की एक टीम हर दिन इन लोगों से वीडियो कॉल के जरिये बात करती है. ताकि उनकी हर दिन की स्थिति का पता लगाया जा सके. क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों को संतुलित भोजन भी दोनों टाइम दिया जा रहा है. ताकि उनके स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार हो सके.