भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके लिए प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना नियमों का पालन कराने को लिए कोशिश कर रहा है. भोपाल में तमाम पाबंदियों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण पर लगाम न लग पाने के कारण प्रशासन ने अब यहां 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है.
Live Update: एमपी में 24 घंटे में 12, 248 मामले, 66 मौतें, 30 अप्रैल तक बढ़ा करोना कर्फ्यू
- जिलाधिकारी की अपील
भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने राजधानी की आम जनता से अपील की है कि वह कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत फीवर क्लीनिक पहुंचकर डॉक्टर से मिले और आवश्यक होने पर कोरोना की जॉच करवाएं. साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी लोग मॉस्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें.
- राजधानी में कोरोना की स्थिति
भोपाल में कोरोना संक्रमण को रोज आंकड़े बढ़कर सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को भोपाल में 1679 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 68570 हो गई है. भोपाल में रविवार को कोरोना से 3 मौतें हुई हैं, जिसके बाद राजधानी में मौत का आंकड़ा 674 पहुंच गया है. भोपाल में कोरोना के 8758 एक्टिव केस हैं.