भोपाल। शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए, कोरोना संक्रमण की व्यापकता को ध्यान में रखकर 24 जुलाई से 10 दिनों तक राजधानी भोपाल को लॉकडाउन करने का फैसला किया है. इस फैसले के तहत सिर्फ सरकारी राशन की दुकानें, दवाइयां, सब्जी और दूध की दुकाने खोली जाएंगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि आना जाना प्रतिबंधित रहेगा और लोगों को बाहर जाने के लिए ई-पास की व्यवस्था की जाएगी.
मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में बताया है कि भोपाल के अंदर कोरोना की व्यापकता को देखते हुए ऐसा तय किया गया है, 24 जुलाई रात 8 बजे से 3 अगस्त तक पूरे 10 दिन के लिए पूरे भोपाल में लॉकडाउन रहेगा, इसमें दवाइयां, सब्जी, दूध की दुकान, इंडस्ट्री और सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी. बाकी भोपाल कम्पलीट लॉकडाउन रहेगा. यहां आवागमन भी प्रतिबंधित किया जाएगा. पहले के लॉक डाउन की तरह ई-पास की व्यवस्था होगी, जिसके माध्यम से लोग आ-जा सकेंगे.
गृहमंत्री ने अपील की है कि दो दिन में सभी जरूरी सामान खरीद लें. सरकारी राशन दुकानों को भी कहा गया है कि परसों तक सभी गरीबों को पूरा का पूरा राशन बांट दिया जाए. जुलाई माह का राशन हर गरीब के घर पहुंचना चाहिए, यह भी तय किया गया है कि इस लॉकडाउन में इंडस्ट्री खुली रहेंगी, सरकारी दफ्तरों में सिर्फ अनिवार्य स्टाफ रहेगा. सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.