ETV Bharat / business

बैंकिंग, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 1,564 अंक उछला, निफ्टी 17,750 अंक के पार - Sensex Nifty news

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक 5.47 प्रतिशत का उछाल आया तथा बजाज फाइनेंस का शेयर 4.86 प्रतिशत चढ़ गया. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे. share market new.

share-market-new
शेयर बाजार में उछाल
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 5:29 PM IST

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार (share market new) में मंगलवार को जबरदस्त उछाल दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 1,564 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. बैंकिंग, आईटी और तेल कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी लौटी. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानी 2.70 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,627.16 अंक तक चढ़ गया था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 446.40 अंक यानी 2.58 प्रतिशत चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक 5.47 प्रतिशत का उछाल आया तथा बजाज फाइनेंस का शेयर 4.86 प्रतिशत चढ़ गया. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'शेयर बाजार में आज का सुधार दर्शाता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में घरेलू अर्थव्यवस्था अधिक जुझारू क्षमता दिखा रही है. हालांकि, बाजार इस समय ऊंचे स्तर पर है लेकिन विदेशी निवेशकों के निरंतर समर्थन से स्थानीय शेयर चढ़ गए.' सोमवार को सेंसेक्स 861.25 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,972.62 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी में 246 अंक की गिरावट आई थी.

यह भी पढ़ें- गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, लुई वुइटन प्रमुख से आगे निकल गए

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की लाभ में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में बंद हुआ. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती देखी गई जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 561.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार (share market new) में मंगलवार को जबरदस्त उछाल दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 1,564 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. बैंकिंग, आईटी और तेल कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी लौटी. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानी 2.70 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,627.16 अंक तक चढ़ गया था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 446.40 अंक यानी 2.58 प्रतिशत चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक 5.47 प्रतिशत का उछाल आया तथा बजाज फाइनेंस का शेयर 4.86 प्रतिशत चढ़ गया. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'शेयर बाजार में आज का सुधार दर्शाता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में घरेलू अर्थव्यवस्था अधिक जुझारू क्षमता दिखा रही है. हालांकि, बाजार इस समय ऊंचे स्तर पर है लेकिन विदेशी निवेशकों के निरंतर समर्थन से स्थानीय शेयर चढ़ गए.' सोमवार को सेंसेक्स 861.25 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,972.62 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी में 246 अंक की गिरावट आई थी.

यह भी पढ़ें- गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, लुई वुइटन प्रमुख से आगे निकल गए

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की लाभ में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में बंद हुआ. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती देखी गई जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 561.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.