ETV Bharat / business

शेयर बाजार : सेंसेक्स में 1170 अंक से अधिक गिरावट, निफ्टी भी टूटा, रुपया कमजोर - business khabar hindi

सेंसेक्स 1,170.12 अंक टूटकर 58,465.89 अंक पर बंद हुआ. सोमवार के कारोबार के दौरान निफ्टी भी 348.25 अंक के नुकसान के साथ 17,416.55 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा रुपये में भी कमजोरी देखी गई.

sensex
sensex
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 4:18 PM IST

मुंबई : शेयर बाजार 1100 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी में भी 340 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे टूटकर 74.40 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

दरअसल, सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयरों में भारी नुकसान हुआ. इस कारण सेंसेक्स में 1,170 अंक की गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,170.12 अंक यानी 1.96 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,465.89 अंक पर आ गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 348.25 अंक यानी 1.96 प्रतिशत टूटकर 17,416.55 अंक पर बंद हुआ.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सऊदी अरामको के साथ 15 अरब डॉलर में अपने तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रस्तावित सौदा रोक दिया है. इन खबरों के बाद रिलायंस के शेयरों में चार प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई.

इन शेयरों में लाभ-हानि

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एसबीआई तथा टाइटन के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे.

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, 'बीते सप्ताहांत कई घटनाक्रमों के बाद आज अंतत: बाजार में मंदड़िया रुख कायम हो गया. धातु को छोड़कर अन्य सभी खंडों के सूचकांक नीचे आए.' उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर प्रभावित हुए.

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग में नुकसान रहा. जापान के निक्की, चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ रहा.

इससे पहले सोमवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूटा. रिलायंस (आरआईएल) में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. कमजोर वैश्विक संकेतों और लगातार विदेशी कोषों के बाहर जाने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक टूटे.

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 435.74 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,200.27 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 129.85 अंक या 0.73 फीसदी गिरकर 17,634.95 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) में हुई. कंपनी द्वारा अपने तेल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को 15 अरब डॉलर में बेचने के प्रस्तावित सौदे को रद्द करने की खबर के बाद यह गिरावट हुई.

इसके अलावा मारुति, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व भी लाल निशान में थे.

दूसरी ओर, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईटीसी में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 372.32 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,636.01 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 133.85 अंक या 0.75 फीसदी गिरकर 17,764.80 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 3,930.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरकर 78.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : शेयर बाजार 1100 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी में भी 340 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे टूटकर 74.40 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

दरअसल, सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयरों में भारी नुकसान हुआ. इस कारण सेंसेक्स में 1,170 अंक की गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,170.12 अंक यानी 1.96 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,465.89 अंक पर आ गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 348.25 अंक यानी 1.96 प्रतिशत टूटकर 17,416.55 अंक पर बंद हुआ.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सऊदी अरामको के साथ 15 अरब डॉलर में अपने तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रस्तावित सौदा रोक दिया है. इन खबरों के बाद रिलायंस के शेयरों में चार प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई.

इन शेयरों में लाभ-हानि

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एसबीआई तथा टाइटन के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे.

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, 'बीते सप्ताहांत कई घटनाक्रमों के बाद आज अंतत: बाजार में मंदड़िया रुख कायम हो गया. धातु को छोड़कर अन्य सभी खंडों के सूचकांक नीचे आए.' उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर प्रभावित हुए.

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग में नुकसान रहा. जापान के निक्की, चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ रहा.

इससे पहले सोमवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूटा. रिलायंस (आरआईएल) में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. कमजोर वैश्विक संकेतों और लगातार विदेशी कोषों के बाहर जाने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक टूटे.

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 435.74 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,200.27 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 129.85 अंक या 0.73 फीसदी गिरकर 17,634.95 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) में हुई. कंपनी द्वारा अपने तेल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को 15 अरब डॉलर में बेचने के प्रस्तावित सौदे को रद्द करने की खबर के बाद यह गिरावट हुई.

इसके अलावा मारुति, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व भी लाल निशान में थे.

दूसरी ओर, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईटीसी में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 372.32 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,636.01 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 133.85 अंक या 0.75 फीसदी गिरकर 17,764.80 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 3,930.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरकर 78.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 22, 2021, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.