ग्वालियर। गलवान घाटी में चीन की घुसपैठ और भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर लोगों में गुस्सा बरकरार है. मंगलवार को थीम रोड स्थित राष्ट्रीय ध्वज स्थल पर लोगों ने चीन के राष्ट्रपति की तस्वीर के साथ चाइना का झंडा और चाइनीज सामान को जलाया. लोगों का कहना है कि चीन ने हमेशा विश्वासघात किया है और उसे माकूल जवाब देने की जरूरत है.
ग्वालियर में चीन के खिलाफ ये चौथा प्रदर्शन है, जिसमे विरोध स्वरूप चीनी सामान, चीनी ध्वज और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर को जलाया गया है. इसके लिए युवा संगठन के कार्यकर्ता और भाजपा समर्थित कुछ लोग थीम रोड स्थित ध्वज स्थल पर पहुंचे और अपना आक्रोश व्यक्त किया.
लोगों का कहना है कि चाइनीज सामान का बहिष्कार कर उसकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए. इसलिए लोगों से अपील की है कि वो भी चीनी सामान का बहिष्कार करें और स्वदेशी सामान अपनाएं.