झाबुआ। किसानों को राहत देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर 24 मार्च से जिले में गेहूं की खरीदी की जा रही है. इसके लिए जिले में कुल 22 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. पिछले साल झाबुआ जिले से 35 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी. इस वर्ष अभी तक जिले में कुल 3100 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है.
सरकार ने गेहूं खरीदी के लिए 1840 रुपए समर्थन मूल्य तय किया है, जबकि 160 रुपए का बोनस किसानों को अतिरिक्त दिया जाएगा. किसान अपने गेहूं उपार्जन केंद्र के साथ-साथ सीधे मंडी में भी बेच सकते हैं. उपार्जन केंद्रों पर बेची जा रही फसल का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगा. अधिकारियों की मानें तो अधिकतम 1 सप्ताह के भीतर किसानों को उनकी उपज का भुगतान मिल जाएगा.
पिछले साल खरीदी केंद्रों पर बेचे गए गेहूं का भुगतान नहीं होने की कई शिकायत भी सामने आई है. जिले के खाद्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो झाबुआ में किसी भी तरह का भुगतान लंबित नहीं है. इस बार गेहूं खरीदी केंद्र कई स्थानों पर वेयरहाउस में हो रहा है, जिसके चलते यहां गेहूं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर भेजे जाने की योजना है.