बैतूल। मुलताई नगर का साप्ताहिक बाजार महीनों बाद फिर से शुरू हो गया है. गुरूवार को बाजार स्थल मैदान में दुकानें खोली गईं, जिससे मुख्य मार्ग समेत गुजरी मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से जारी रहा. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बाजार व्यवस्थित नजर आ रहा है. साथ ही दुकानदार भी सुरक्षित अंतर से दुकान लगा रहे हैं.
पहले मुख्य मार्ग पर बाजार लगने से आवागमन में होने वाली समस्या के देखते हुए नगर पालिका ने मुख्य मार्ग पर सब्जी सहित अन्य सामान का व्यवसाय करने वाले लोगों को हटा दिया था. जिससे प्रतिदिन का बाजार थाना रोड पर लग रहा है, वहीं साप्ताहिक बाजार गुरूवार से पुराने स्थल पर लगना प्रारंभ हो गया है.
इसके पहले कोरोना काल में जहां नगर में जगह-जगह सब्जी विक्रेता दुकानें लगाकर सब्जी बेच रहे थे. वहीं धीरे-धीरे थाना रोड के अलावा पारेगांव रोड, मंगलवार बाजार, सहित बेरियर नाका मुख्य मार्ग एवं बेरियर से गांधी चौक मार्ग पर सब्जी बाजार लगने लगा था. सब्जी के साथ ही अन्य सामानों की दुकानें भी मुख्य मार्ग पर ही लगने से आवागमन बाधित होने लगा था, जिससे लोगों को भी परेशानी हो रही थी.
वर्तमान में प्रतिदिन मुख्य मार्ग पर बाजार लगने से दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही थी. जिससे एक ओर जहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था, वहीं बिना मास्क लगाए लोग धड़ल्ले से घूम रहे थे. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ रही थी.