डिंडौरी। अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. गाड़ासरई पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पिछले चार सालों में गांजे के अवैध व्यापार में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर डिंडौरी अमरकंटक रोड में मोहतरा गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी कर एक सफेद रंग की मारुति कार को रोका. कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने दो लाख रुपये का गांजा जब्त किया है. साथ ही 3 मोबाइल फोन समेत 38सौ रुपये नगद जब्त किए है.
एसपी एमएल सोलंकी ने बताया कि ये गांजे की खेप उड़ीसा राज्य से लाई जा रही थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरु कर दी है. सभी आरोपी चन्दनघाट के रहने वाले हैं. वहीं आरोपी मुरारी साहू और नोखेलाल साहू समधी है, आरोपी आशीष साहू उम्र 32 साल सहयोगी था.