ETV Bharat / briefs

पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण, प्रसाशन नहीं ले रहा कोई सुध

छतरपुर के ग्रामीण इलाकों में ग्रमीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को 2 किलोमीटर सफर तय करके पीने का पानी लेने जाना पड़ता है.

पानी की समस्या
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 2:36 PM IST

छतरपुर। जिले के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है, जिससे ग्रामीण पीने के पानी तक के लिए मोहताज हैं. लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है. गांव में 5 हैंडपंप तो हैं लेकिन सिर्फ देखने के लिए, सारे के सारे हैंडपंप खराब पड़े हैं.

पानी की समस्या


⦁ ग्रामीण 2 किलोमीटर से ढो रहे पानी
⦁ प्रशासन नहीं ले रहा सुध
⦁ राईपुरा मे 5 हैंडपंप है और पांचों हैंडपंप खराब पड़े हैं
⦁ बिजावर जनपद अंतर्गत-कुआं तालाब सब सूखे
⦁ गांव के लोगों को पीने का पानी नहीं हो रहा है नसीब


गांव के परसुआ अहिरवार का कहना है कि इस बारे पंचायत के सचिव और संरपंच से बात की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शिकायत किए हुए 2 महीने हो गए ना ही हैंडपंपों में सुधार करवाया और ना ही तालाब कुएं की खुदाई कराई और ना ही कोई नया हैंडपंप लगवाया गया. लोगों का कहना है कि बिजावर के ग्राम राईपुरा एंव किशनगढ़ क्षैत्र मे पानी समस्या है. इसके लिये सासन को जल्द से जल्द कोई कदम उठाना चाहिए.

छतरपुर। जिले के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है, जिससे ग्रामीण पीने के पानी तक के लिए मोहताज हैं. लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है. गांव में 5 हैंडपंप तो हैं लेकिन सिर्फ देखने के लिए, सारे के सारे हैंडपंप खराब पड़े हैं.

पानी की समस्या


⦁ ग्रामीण 2 किलोमीटर से ढो रहे पानी
⦁ प्रशासन नहीं ले रहा सुध
⦁ राईपुरा मे 5 हैंडपंप है और पांचों हैंडपंप खराब पड़े हैं
⦁ बिजावर जनपद अंतर्गत-कुआं तालाब सब सूखे
⦁ गांव के लोगों को पीने का पानी नहीं हो रहा है नसीब


गांव के परसुआ अहिरवार का कहना है कि इस बारे पंचायत के सचिव और संरपंच से बात की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शिकायत किए हुए 2 महीने हो गए ना ही हैंडपंपों में सुधार करवाया और ना ही तालाब कुएं की खुदाई कराई और ना ही कोई नया हैंडपंप लगवाया गया. लोगों का कहना है कि बिजावर के ग्राम राईपुरा एंव किशनगढ़ क्षैत्र मे पानी समस्या है. इसके लिये सासन को जल्द से जल्द कोई कदम उठाना चाहिए.

Intro:ग्रामीण 2 किलोमीटर से ढो रहे पानी,प्रशासन नही ले रहा सुध,

ग्राम राईपुरा मे 5 हैंडपंप है जिसमे पाचों हैंडपंप खराब पढे हुऐ है

बिजावर जनपद अंतर्गत-कुआँ तालाब आदि सब सूखे पड़े है जिसके कारण गांव के लोगो को पीने का पानी तक नसीब नही हो रहा है


Body:
गांव के लोग पानी के लिऐ 2 किलोमीटर पेट्रोल पंप के पास से 2 या 3 डब्बा पानी लेकर पीने के लिऐ लाते है गाव के परसुआ अहिरवार और अनारी रैकवार का कहना है कि इस बारे पंचायत के सचिव और संरपंच से बात की तो उनका कहना था कि पानी की व्यवस्था होगी मगर अभि तक कुछ नही किया 2 महिने हो गए
ना ही हैंडपंपो में सुधार करवाया और ना ही तालाब कुएं की खुदाई कराई और ना ही कोई नया हैंडपंप लगवाया गया लोगों का कहना है कि
बिजावर के ग्राम राईपुरा एंव किशनगढ़ क्षैत्र मे पानी समस्या है इसके लिये सासन को जल्द से जल्द कोई कदम उठाना चाहिए और राईपुरा मे पानी के लिये कोई भी स्त्रोत नही है तालाब कुआं एंव हैंडपंप आदि सब सूखे पडे है

Conclusion:ग्रामीणों का कहना है ऐसे मे गांव के लोगो को एक एक लोटे पानी के लिये तरसना पड़ रहा है ! दो कि.मी.पैट्रोल पंप के पास के बोर से गांव के लोग 2 या 3 डिब्बा पानी लेकर आते है राईपुरा मे पानी के कारण जानवर भी प्यासे मर रहे है इसके लिए शासन को पानी की व्यवस्था करनी चाहिए
ओर गांव के लोगो का कहना है कि अगर दो तीन दिनों तक गांव मे यदि पानी की व्यवस्था नही की गई तो
राईपुरा गांव के लोगों का कहना है कि वे रोड पर चक्का जाम करके बैठ जाऐगें ,जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी !
तो बही जब इस मामले में बिजावर जनपद सी.ई.ओ आर.के.कोरी से बात की तो उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर लोगो को टेंकरो से पानी पहुँचाया जाएगा, निजी बोर से लोगो को पानी देने के लिए हमने अपने कर्मचारियों से बोला है

बाईट-1-शुभाष दुबे (रइपुर निवासी ग्रामीण)
बाईट-2-कलु अहिरवार राई पूरा निवासी
बाईट-3 ग्रामीण महिला
बाईट-4- आर के कोरी (CEO जनपद बिजावर)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.