उज्जैन। लगातार हो रही लूट और हत्या की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. बावजूद इसके अपराधियों में कोई खौफ नजर आता नहीं दिख रहा है. देर रात अपराधियों ने फिर एक राह चलते व्यक्ति से मोबाइल फोन छुड़ाकर भागने की कोशिश की, हालंकि युवक ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
महाकाल मंदिर में दर्शन करके देर रात राजवीर घर लौट रहा था, तभी स्कूटर सवार दो आरोपी आए और राजवीर का मोबाइल छुड़ाकर भागने लगे. फरियादी ने अपने घर से साथियों के साथ बाइक उठाकर आरोपियों का पीछा किया. शहर के एक शॉपिंग मॉल के सामने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने फरियादी को लात मारकर गिरा दिया, जिससे उसे गंभीर चोट लगी है.
फरियादी के साथी आरोपियों का पीछा करते रहे और आगे जाकर खेत में एक आरोपी को पकड़ने में सफल रहे और डायल हंड्रेड को सूचना देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने पूछताछ के बाद दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले थानों में दर्ज हैं.